Update [3/5, 19:10] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर : जबलपुर में एक लड़के द्वारा जम्मू कश्मीर के आतंकी घटना के बाद छोड़कर मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया
हिंदू धर्म अपना कर चौंका दिया लड़के ने
आन मोहम्मद खान नामक युवक ने राम मंदिर में पूजन अर्चन करते हुए हिंदू धर्म सुरक्षा से अपना लिया । उसके बाद लड़के ने अपना नाम बदलकर संजू रख लिया, उसने यह भी कहा कि वह यह धर्म अपनी सुरक्षा से और बिना किसी डर के अपना रहा है ।
हिंदू रीति रिवाज से की शादी
संजू ने उसके बाद हिंदू रीति रिवाज से रांझी क्षेत्र की युवती सृष्टि हलदार से विवाह भी किया । हालांकि युवक के इस कदम से उसके परिवार वाले काफी नाराज हैं और इस रिश्ते के खिलाफ भी हैं, उसने यह भी कहा कि कुछ परेशानी थी इसलिए भाग कर कोर्ट मैरिज की और अब विवाह कर रहा है ।
इसके साथ ही संजू ने कहा कि देश में हाल ही में जो घटनाएं हो रही हैं उन्हें देखकर मेरा मन खराब हो चुका है । उसके बाद मैं मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना रहा हूं इसी के साथ उसने कहा कि जब कोई लड़की अपना धर्म छोड़कर लड़के का धर्म अपना सकती है तो मैं क्यों नहीं
No comments:
Post a Comment