19 लाख रुपये लूट कांड का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार, 14 लाख 71 हजार 490 रुपये बरामद - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, November 21, 2025

19 लाख रुपये लूट कांड का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार, 14 लाख 71 हजार 490 रुपये बरामद


प्रथम टुडे जबलपुर। 

थाना विजय नगर क्षेत्र में 19 लाख रुपये की लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल दो सगे भाइयों मोहित मनवानी उर्फ राहुल मनवानी उम्र 26 वर्ष और ऋषि मनवानी उम्र 18 वर्ष, निवासी गोल्डन टाउन कॉलोनी, ग्रीनसिटी रोड थाना माढोताल को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में छीनी गई रकम में से 14 लाख 71 हजार 490 रुपये, लैपटॉप बैग, घटना में प्रयुक्त चाइना फोल्डिंग रॉड, और यामाहा एक्सिस स्कूटी जब्त की गई है।

घटना का विवरण

थाना विजय नगर में रिपोर्ट दर्ज कराने वाले शिकायतकर्ता विकास साहू उम्र 36 वर्ष, निवासी खाई मोहल्ला हनुमानताल ने बताया कि वे करीब 12 वर्षों से एमएलजी सैल्स (कर्म) कृषि उपज मंडी, दुकान नंबर G-40 में मुनीम के रूप में कार्यरत हैं।

दिनांक 19 नवंबर 2025 को दुकान मालिक ने उन्हें एचडीएफसी बैंक शाखा विजयनगर से 19 लाख रुपये नकद निकालने के लिए चेक दिया था।

पीड़ित राशि लेकर स्कूटी क्रमांक MP 20 SH 1544 से वापस दुकान की ओर आ रहा था। दोपहर लगभग 3:30 से 3:45 बजे के बीच, जैसे ही वह मनीष हार्डवेयर के पीछे वाली सड़क पर पहुंचा, तभी मास्क पहने एक युवक ने पीछे से फोल्डिंग रॉड से हमला किया। आरोपियों ने दूसरी बार कंधे व हाथ पर वार किया और स्कूटी के हुक में रखा लैपटॉप बैग जिसमें नकदी थी, छीना और गेट नंबर-01 की ओर भाग निकले।

आरोपी स्कूटी लेकर साथी के साथ फरार हो गए। घटना पर अपराध क्रमांक 517/25 धारा 309(6), बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

सीसीटीवी और तकनीकी मदद से गिरफ्तारी

घटना के बाद अपराधियों की तलाश में पुलिस ने घटना स्थल से लेकर मेडिकल स्टोर्स और आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में स्कूटी और मास्क पहने संदिग्धों की गतिविधियां पकड़ी गईं।

तफ्तीश के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने अपराध करना स्वीकार किया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि कुछ राशि उन्होंने बैंक खाते में जमा कर विभिन्न भुगतान में खर्च कर दी है। उन लेनदेन की जांच जारी है।

जप्त सामग्री

  • नगद रकम: ₹4,71,490 (मौके पर) + ₹10,00,000 (रिकवरी जांच में जारी)
  • कुल बरामद राशि: ₹14,71,490
  • लैपटॉप बैग
  • चाइना फोल्डिंग रॉड
  • घटना में उपयोगी एक्सिस स्कूटी


कार्रवाई में शामिल टीम

इस पूरे खुलासा अभियान में निम्न पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की उल्लेखनीय भूमिका रही—

अधिकारियों की भूमिका:

  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष
  • पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिंह
  • नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल बी. एन. गौठरिया
  • थाना प्रभारी विजय नगर वीरेंद्र सिंह पवार

थाना विजय नगर की टीम:

  • उप निरीक्षक बृजेन्द्र तिवारी
  • सहायक उप निरीक्षक संदीप पटेल
  • प्रधान आरक्षक: वीरेंद्र सिंह चौहान, सुरेश दुबे, सुधीर उमरे, जयकुमार दुबे, राजेंद्र रघुवंशी, प्रमोद मिश्रा, खेमराज पवार, दीनदयाल तिवारी, प्रकाशचंद, विजयलक्ष्मी दुबे
  • आरक्षक: आदित्य परस्ते, विक्रम सिंह ठाकुर, दीपक सिंह राजपूत, रूपेश जगेत, संतोष सिंह, सुदीप ठाकुर, रामेश्वर बॉक्सर, गुनीश जाट, शिवचरण शर्मा, अरविंद चौधरी, रविंद्र ठाकुर, स्वाती नामदेव

नपुअ माढोताल टीम:

  • चालक प्रधान आरक्षक रतन उरके
  • आरक्षक हरेन्द्र गुर्जर

कंट्रोल रूम टीम:

  • उप निरीक्षक सतीश झारिया
  • प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह
  • महिला आरक्षक पूनम, पूर्णिमा

सायबर सेल:

  • उप निरीक्षक कपूर सिंह मरावी
  • आरक्षक: अरविंद, अजय सिंह

अन्य थाना टीमें शामिल:

  • थाना संजीवनी, थाना गोहलपुर, थाना माढोताल

जिला विशेष शाखा:

  • सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह
  • प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर
  • आरक्षक रंजीत यादव

क्राइम ब्रांच टीम:
(सउनि) प्रशांत सोलंकी, मोहन् तिवारी, कैलाश मिश्रा, अनिल पांडे, अशोक मिश्रा, संतोष पांडे, प्रआर अटल जंघेला, हितेंद्र रावत, मोहन सिंह, रितेश शुक्ला, विनय सिंह, अजीत सिंह, त्रिलोक पारधी, प्रदीप टेकाम, सत्येंद्र विशेन, शिव सिंह बजेला, पंकज सिंह, राजेश मिश्रा, राजेश मात्रे, जयप्रकाश तिवारी।


जांच जारी

पुलिस ने बताया कि शेष रकम की रिकवरी एवं बैंक लेनदेन का सत्यापन किया जा रहा है। आरोपियों से अपराध के अन्य संभावित संबंधों की भी जांच जारी है।




No comments:

Post a Comment