प्रथम टुडेजबलपुर।
फर्जी फेसबुक आईडी के जरिए ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को साइबर सेल टीम ने राजस्थान बॉर्डर के पास स्थित मुरैना से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लगभग दो सप्ताह तक चली जांच के बाद की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जबलपुर के बिलहरी निवासी रविन्द्र सिंह ने करीब 10 से 12 दिन पहले गोराबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि उनकी पहचान का दुरुपयोग करते हुए किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और उसी के माध्यम से बैंक विवरण प्राप्त कर 12 लाख रुपये की ठगी की गई।
शिकायत के बाद मामला साइबर सेल को सौंपा गया। साइबर सेल प्रभारी भावना तिवारी ने बताया कि डिजिटल ट्रेस, बैंकिंग सूचना और कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को मुरैना क्षेत्र से गिरफ्तार किया और जबलपुर लेकर आई।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि इन आरोपियों ने इसी तरीके से अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की है। आरोपियों को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस रिमांड की मांग कर आगे की जानकारी जुटाने का प्रयास करेगी।
साइबर सेल ने आम नागरिकों को सावधान करते हुए बताया है कि सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा न करें और संदिग्ध लिंक या मैसेज को तुरंत ब्लॉक करें।

No comments:
Post a Comment