प्रथम टुडे, जबलपुर : शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू एवं मलेरिया के प्रकोप को देखते हुए, बाबूराव परांजपे पर वार्ड की पार्षद मालती चौधरी द्वारा नगर निगम की मलेरिया विभाग की टीम के द्वारा मच्छर मारने की दवा का छिड़काव करवाया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों को सलाह दी कि अपने आसपास एवं घर के कुलरों एवं खाली गमले आदि में पानी का जमाव न होने दे। छत के जमा पानी में पाया गया लार्वा- इस दौरान पार्षद मालती चौधरी ने कृष्ण हाइट्स में 6से 8 बीमार लोगों की जानकारी लेते हुए जब उधर का निरीक्षण किया तो कृष्ण हाइट्स की छत में लार्वा पाया गया। जिस पर उन्होंने अपने सामने 10 हजार रुपए का जुर्माना कृष्ण हाइट्स की समिति को लगवाया है।
ममता तिवारी की रिपोर्ट :
No comments:
Post a Comment