भागलपुर एक्सप्रेस में वेण्डर से लूटपाट, जीआरपी जबलपुर ने दो लुटेरों को पकड़ा - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Tuesday, November 18, 2025

भागलपुर एक्सप्रेस में वेण्डर से लूटपाट, जीआरपी जबलपुर ने दो लुटेरों को पकड़ा

 


प्रथम टुडे जबलपुर।

 जीआरपी जबलपुर ने भागलपुर एक्सप्रेस में वेंडर से लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेल सिमाला प्रसाद के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल भावना मरावी और पुलिस उप अधीक्षक रेल अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन में की गई।

घटना का विवरण

दिनांक 02 नवंबर 2025 को ट्रेन 12336 भागलपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में खाद्य सामग्री बेचने वाले वेंडर ओमवीर सिंह जादौन, निवासी फर्रुखाबाद से दो व्यक्तियों ने धमकाकर 7,200 रुपये लूट लिए थे।

रिपोर्ट दर्ज होने पर जीआरपी ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) एवं 309(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

इस तरह गिरफ्तार हुए आरोपी

जांच के दौरान दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई—

1. गौरव उर्फ गुल्लू कोष्टा, उम्र 32 वर्ष

निवासी — बढ़ई मोहल्ला, फूटाताल, थाना हनुमानताल

2. नित्तू उर्फ नीतेश विश्वकर्मा, उम्र 40 वर्ष

निवासी — भानतलैया, बकरा मार्केट, थाना हनुमानताल

पूछताछ में दोनों ने लूट की घटना स्वीकार कर ली। आरोपियों के कब्जे से 5,000 रुपये नकद बरामद किए गए। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पहले भी रह चुके हैं अपराध में शामिल

दोनों आरोपी पूर्व में भी जीआरपी जबलपुर के कई मामलों में शामिल पाए गए। इनके खिलाफ अदालत द्वारा जारी दो-दो वारंट भी लंबित थे, जिन्हें इस कार्रवाई के दौरान तामील किया गया।

जीआरपी टीम का योगदान

कार्रवाई में जीआरपी थाना प्रभारी संजीवनी राजपूत के नेतृत्व में टीम सक्रिय रही। टीम में—

सउनि. भागचंद उद्दे

प्रधान आरक्षक मनोज मिश्रा

अरुण तिवारी

सतेन्द्र सिंह

आरक्षक रविकांत

परशुराम

गोपाल

उमेश

ओमप्रकाश

संजीत

राजकुमार

साथ ही CBI शाखा आरपीएफ जबलपुर के—

सउनि. अमित सिंह

प्र.आर. ताराचंद गुर्जर।

टीम को मिलेगा नगद पुरस्कार

कार्रवाई की सफलता पर पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर ने टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।


No comments:

Post a Comment