प्रथम टुडे जबलपुर।
चरगंवा थाना क्षेत्र के ग्राम मिरगा में शुक्रवार शाम चोरी की वारदात के दौरान ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक के साथ सार्वजनिक रूप से मारपीट की और उसे खंभे से बांधकर अपमानित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को भीड़ से मुक्त कराया।
इलाज के लिए बाहर गया था परिवार, लौटकर मिले टूटे ताले
ग्रामीणों के अनुसार ग्राम मिरगा निवासी राहुल पटेल अपनी पत्नी के इलाज के लिए शहर गए थे। घर लौटने पर उन्होंने दरवाजे के ताले टूटे पाए। तभी उन्हें एक युवक सोने-चांदी से भरा बॉक्स लेकर बाहर निकलता दिखा, जो साथी के साथ बाइक पर सवार होकर भाग गया।
शोर सुनकर ग्रामीणों ने घर की तलाशी ली, जिसमें एक युवक घर के अंदर छिपा मिला। उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने की पिटाई, सिर पर जूते रखवाए — वीडियो वायरल
पकड़े गए युवक की पहचान विनय उर्फ विनोद चक्रवर्ती, निवासी नरसिंहपुर, के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने उसे चौराहे पर खंभे से बांधकर पिटाई की और उसके सिर पर जूते रखे। इस दौरान कई लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। कई लोग इसे तालिबानी तरीके की सजा की तरह बता रहे हैं।
आरोपी पर कई गंभीर मामले दर्ज
पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़ा गया युवक आदतन अपराधी है और उस पर कई मामलों में अपराध पंजीबद्ध हैं।
🔹 थाना तिलवारा में चोरी का मामला दर्ज है।
🔹 थाना धुआं में उस पर बलात्कार (रेप) का प्रकरण दर्ज है।
पुलिस ने गिरफ्तार किया, भीड़ पर भी होगी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में लिया और चोरी के ताजे मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
एसडीओपी अंजुल मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही भीड़ द्वारा मारपीट किए जाने के संबंध में वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर संबंधित व्यक्तियों की पहचान की जाएगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने अपील की है कि किसी भी संदिग्ध को पकड़ने पर उसे पुलिस के हवाले करें, स्वयं कानून हाथ में न लें।

No comments:
Post a Comment