जबलपुर क्षेत्रांतर्गत सभी जेलों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, May 3, 2025

जबलपुर क्षेत्रांतर्गत सभी जेलों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया



Update [3/5, 17:19] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :-- आज जबलपुर क्षेत्रांतर्गत आने वाली सभी जेल में  विधिक सेवा समिति मध्य प्रदेश जबलपुर के सौजन्य से मध्य प्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर के क्षेत्रांतर्गत आने वाली समस्त जेलों मैं वृहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । 

 यह आयोजन न्यायमूर्ति सुरेश कुमार  कैत मुख्य न्यायाधिपती, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के मार्गदर्शन में एवं न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा, न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल विधिक सेवा समिति की (अध्यक्ष) की गर्म में उपस्थिति में उच्च न्यायालय मुख्य पीठ जबलपुर के क्षेत्राधिकार की समस्त जिलों में विशेष मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया ।

 अतिथि गणों के स्वागत के साथ शिविर की शुरुआत 

 सर्वप्रथम न्यायमूर्तिगण स्वागत पुष्प कुछ से किया गया । इसके साथ ही सभी अतिथियों का स्वागत कार्ड का आनर देकर किया गया ।

 उसके साथ ही खेल अधीक्षक अखिलेश तोमर द्वारा अतिथियों को कार्यक्रम की रूपरेखा एवं शिविर की जानकारी प्रदान की गई । 

 अतिथियों द्वारा केंद्रीय जेल जबलपुर का भौतिक रूप से तथा अन्य जिलों में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अवलोकन किया गया । अतिथियों ने अपने उद्बोधन में विधिक सहायता तथा प्रशिक्षण एवं पुनर्वास पर जोर दिया । 

 दुसरे  कैदियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

 कार्यक्रम शिविर के दूसरे चरण में कैदियों द्वारा सुंदर गीत एवं कैदियों की आर्केस्ट्रा के साथ ही  लोक नृत्य की भी प्रस्तुति की गई । 

 इस दौरान न्यायमूर्ति गणों द्वारा आर्केस्ट्रा एवं योगा टीम जो कैदियों की है इनको ₹1000 विधिक सेवा के द्वारा प्रोत्साहन राशि भी दी गई इसके साथ ही आर्केस्ट्रा टीम को बाहर भी प्रोग्राम करने के लिए नियम के तहत अनुमति देने की बात कही गई है । अतिथि गणों द्वारा जेल में समोसे एवं अन्य चीजों का विक्रय हेतु प्रोत्साहन के निर्देश दिए गए । कार्यक्रम के अंत में कैदियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग एवं चरखा अतिथियों को भेंट किया गया । 

 इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारी गण में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश जबलपुर आलोक अवस्थी, सदस्य सचिव वैदिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप मित्तल, रजिस्ट्रार जनरल धर्मेंद्र सिंह

 यह पूरा आयोजन मदन कमलेश के मदन कमलेश अप जेल अधीक्षक एवं मंच संचालन सहायक जेल अधीक्षक हिमांशु तिवारी द्वारा किया गया


No comments:

Post a Comment