4 वर्ष की बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, May 3, 2025

4 वर्ष की बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार




Update [3/5, 16:28] Anurag Dixit:pratham today

 वेलकम टुडे जबलपुर :--  27 अप्रैल को मझगंवा थाना अंतर्गत ग्राम खागामऊ की  रंजना लोधी ने अपने परिवार वालों के साथ आकर  रिपोर्ट दर्ज कराई थी । वह लोग 27 तारीख को शादी में जाने के लिए तैयार हो रहे थे इस समय उनकी छोटी बच्ची जो 4 वर्ष की है वह पहले तैयार होकर घर के सामने बैठी थी । जब वे लोग बाहर निकले तो बच्ची वहां नहीं थी जिसके बाद थोड़ी देर बाद बच्ची रोती हुई मिली और उसने बताया कि उसके साथ किसी के द्वारा गलत कार्य किया गया है ।  

 क्योंकि बच्ची 4 वर्ष की थी और वह उसे व्यक्ति को नहीं पहचान पाई थी जिसे उसके साथ गलत कार्य किया था । जिसको लेकर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार एवं पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी । 

 शादी में आए लोगों और मुखबिर तंत्र में अपराधी तक पहुंचाया 

 पुलिस ने इसके लिए शादी में आए लोगों से पूछता शुरू की और इसी के साथ मुखबिर तंत्र को भी इस कार्य के लिए लगाया गया था । पुलिस के अनुसार क्योंकि गांव में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे इसलिए अपराधी को पकड़ना एक चैलेंज का काम था । पुलिस ने जब लोगों से पूछताछ की तो मुखबिर के अनुसार गांव का ही एक 22 वर्षीय पुरुषोत्तम लोधी को बच्ची के साथ देखा गया था । पुलिस द्वारा जब पुरुषोत्तम लोधी को गिरफ्तार करके उस घटना के विषय में पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया । पुरुषोत्तम लोधी ने बताया की 7:00 बजे के करीब शाम को जब बच्ची तैयार होकर शादी में जाने के लिए बैठी थी, तभी वह घर उसके घर के सामने से निकला तो बच्ची ने पूछा भैया शादी में जा रहे हो । उसने बच्ची से कहा कि हां शादी में जा रहा हूं बफर चालू हो गया है तुम भी चलोगे क्या बच्ची बिना बताए पुरुषोत्तम के साथ खाना खाने के लिए चली तो, वह उसे वहीं प्राथमिक शाला के पीछे अंधेरे में ले गया । उसके द्वारा बच्ची के जब कपड़े उतारे जाने लगे तो बच्ची चिल्लाने लगी तब उसने बच्ची को एक थप्पड़ मारा और उसके साथ गलत कार्य किया और वहां से भाग गया । पुरुषोत्तम के द्वारा अपराध कबूल करने पर पुरुषोत्तम को पुलिस ने धारा 137(2) 64, 65 (2) एवं  पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है ।


No comments:

Post a Comment