Update [3/5, 22:57] Anurag Dixit:pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- इसके पहले जबलपुर में किन्नर गुट जहां क्षेत्र को लेकर आपस में विवाद करते थे । वहीं अब किन्नर गुट धर्म को लेकर आमने-सामने हैं ।
किन्नर के एक गोत्र द्वारा जो अपने आप को साधु बताते हैं उनके द्वारा यह कहा गया कि जबलपुर में एक किन्नर गुट मुस्लिम है और वह हिंदुओं के घरों में जाकर भय का वातावरण बनाकर अवैध वसूली करते हैं । तो वहीं आज दूसरे गुट ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से बताया कि हम सात धर्म को मानते हैं, और हमारे बीच किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं है । उन्होंने कहा कि इस तरीके की वातावरण बनाकर धर्म के नाम पर इस तरीके की बात करना निराधार है । इसी के साथ किन्नर गुरु हीरा जो की पूर्व पार्षद भी हैं उन्होंने बताया की किन्नर के द्वारा यह कहा जा रहा है कि हम मुस्लिम हैं और जब हिंदुओं के घरों में जाते हैं तो उनको डराते धमकाते हैं, जबकि जो मनीषा नाम की किन्नर है यह गुरु धर्म का पालन भी नहीं करती और ना ही हमारे मठ मैं रहती है । इसके द्वारा केवल हिंदू मुस्लिम करके किन्नर समाज को बदनाम किया जा रहा है । उन्होंने यह भी बताया कि हम सब साथ में रहते हैं हमारे साथ हिंदू मुस्लिम सभी किन्नर है लेकिन हम इस्लाम धर्म को मानते हैं यह बात सच है उसका भी कुछ कारण है जो हमारी मजबूरी है कि हम इस्लाम धर्म मानते हैं । लेकिन हमारे द्वारा भगवान को भी और हमारे द्वारा अल्लाह को भी माना जाता है हम हिंदू और मुस्लिम त्यौहार भी साथ-साथ मनाते हैं ।
[3/5, 22:57] Anurag Dixit: च
No comments:
Post a Comment