प्रथम टुडे
जबलपुर। माढ़ोताल थाना पुलिस ने गुरुवार देर रात कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में लंबे समय से दहशत फैलाने वाले कुख्यात बदमाश सौरभ यादव उर्फ साहिल यादव पुत्र टेकचंद यादव, निवासी शारदा विहार, मदर टेरेसा कॉलोनी के पास, को दो सुअरमार बम के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ बेलबाग और माढ़ोताल थानों में 20 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं। इनमें हत्या के प्रयास, एक्सटॉर्शन, मारपीट, घातक हथियार और विस्फोटक अधिनियम के प्रकरण शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी लगातार किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की फिराक में था।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से दो देसी सुअरमार बम जब्त किए गए, जिन्हें सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने क्षेत्र में भय पैदा कर अवैध गतिविधियां चलाने की बात कबूल की है।
पुलिस ने निकाला आरोपी का जुलूस
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का थाना क्षेत्र में जुलूस निकालकर उसे आम जनता के सामने पेश किया, ताकि लोगों में फैली उसकी दहशत कम हो और अपराधियों के खिलाफ कड़ा संदेश जाए। जुलूस के दौरान पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी और भीड़ को नियंत्रित करते हुए आरोपी को मार्ग से गुजारा।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई अपराधियों में भय पैदा करने और क्षेत्र में सुरक्षा का भरोसा कायम रखने की दिशा में उठाया गया कदम है।
माढ़ोताल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

No comments:
Post a Comment