गोहलपुर थाना पुलिस की तेज कार्रवाई—चंद घंटों में हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्त में - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, January 8, 2026

गोहलपुर थाना पुलिस की तेज कार्रवाई—चंद घंटों में हत्या के तीनों आरोपी गिरफ्त में

 


शराब के पैसों के विवाद में युवक की हत्या, गोहलपुर पुलिस ने चंद घंटों में तीनों आरोपी दबोचे

रैन बसेरा के पास पत्थर से हमला कर की थी हत्या – गोहलपुर थाना टीम की तत्परता से बड़ा खुलासा

प्रथम टुडे 

जबलपुर।गोहलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह शराब खरीदने के लिये दिये गये पैसों के विवाद ने एक युवक की जान ले ली। आरोप है कि तीन युवकों ने अपने ही दोस्त आकाश उर्फ अक्कू अहिरवार (26) को पकड़कर पत्थर से हमला किया और लात-घूंसों से मारते हुए मौत के घाट उतार दिया। घटना के कुछ ही घंटों बाद गोहलपुर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया।

सुबह चाय पीकर निकला, कुछ देर बाद सड़क पर मृत मिला

गोहलपुर थाना प्रभारी रीतेश कुमार पांडे को सुबह सूचना मिली थी कि क्षेत्रीय बस स्टैंड के पीछे रैन बसेरा के सामने एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुँची पुलिस को मृतक की मां कलावती बाई अहिरवार (55), निवासी खिन्नी मोहल्ला कोतवाली ने बताया कि उसका बेटा आकाश सुबह करीब 5.30 बजे चाय पीने के लिए 10 रुपये लेकर घर से निकला था। थोड़ी देर बाद वह लौटा और फिर सड़क पर जाने की बात कहकर चला गया।

कलावती बाई भी सब्जी लेने मेन रोड पहुंचीं, जहां 7-8 लड़के खड़े दिखे। उनमें से बसंत और जगदीश ने बताया कि 2-3 लड़के आकाश को पकड़कर मेट्रो अस्पताल की तरफ ले गए हैं।

पत्थर से हमला कर उतारा मौत के घाट

मां जब मौके पर पहुँची तो देखा कि उसका बेटा बस के पीछे औंधे मुंह सड़क पर पड़ा है। उसके सिर और चेहरे से खून बह रहा था। वहीं अंकू अंधरा, हिमांशु सोनी और भोला उर्फ देव पास ही खड़े थे।

हाथ में पत्थर लिये हिमांशु सोनी को कलावती ने अपने बेटे के सिर पर वार करते देखा। इसके साथ ही देव उर्फ भोला और अंकू अंधरा लात मारते हुए गाली-गलौज कर रहे थे।

मां के चिल्लाने पर तीनों आरोपी मौके से शांतिनगर की ओर भाग गए।

घटना स्थल का निरीक्षण नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर मधुर पटेरिया तथा एफएसएल अधिकारी अजय सिंह की मौजूदगी में किया गया। शव को पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा गया।

शराब के 500 रुपये को लेकर हुआ था विवाद

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तीनों ने सुबह शराब लाने के लिए आकाश को 500 रुपये दिए थे, लेकिन वह शराब लेकर नहीं आया और न ही रुपये लौटाए। इसी बात पर विवाद बढ़ा और तीनों ने आकाश को पकड़कर पत्थर व लात-घूंसों से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। तीनों को 8 जनवरी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

गोहलपुर थाना पुलिस की तेज कार्रवाई—चंद घंटों में तीनों आरोपी गिरफ्त में

गौरतलब है कि गोहलपुर थाना क्षेत्र में बीते महीनों से अपराध बेहद कम हो गए थे, और इसे अपराध-नियंत्रण के मॉडल के रूप में देखा जा रहा था। ऐसे में सुबह हुई हत्या पुलिस के लिये चुनौती बनकर सामने आई।

थाना प्रभारी रीतेश कुमार पांडे ने इस मामले को प्राथमिकता देते हुए अलग-अलग टीमों को तत्काल तलाश के लिए लगाया। वरिष्ठ अधिकारियों—पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता, नगर पुलिस अधीक्षक मधुर पटेरिया—के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।

कुछ ही घंटों में टीम ने

देवेंद्र झरिया उर्फ देव उर्फ भोले (27)

हिमांशु सोनी (23)

आकाश उर्फ अक्कू अंधरा/सोनी (27)

को संदिग्ध ठिकानों से पकड़ लिया।

सराहनीय भूमिका – गोहलपुर थाना टीम का उत्कृष्ट कार्य

हत्या जैसे गंभीर अपराध को तेजी से सुलझाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने में निम्न पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही—

थाना प्रभारी रीतेश पांडे,

चौकी प्रभारी आनंद नगर उप निरीक्षक किशोर बागड़ी,

सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम राय,

प्रधान आरक्षक जितेन्द्र तिवारी, अरुण दुबे, प्रमोद राय,

आरक्षक आलोक, गोपाल, अभिरंजन, दिनेश दुबे,

समरेन्द्र, हरेन्द्र, अवनीश और लालजी।

गोहलपुर थाना टीम की यह तत्परता और समन्वित कार्रवाई यह साबित करती है कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और संवेदनशील मामलों में तुरंत कार्रवाई के लिये यह थाना लगातार प्रभावी भूमिका निभा रहा है।

No comments:

Post a Comment