पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर किन्नर समाज ने पाकिस्तान का अर्थी जुलूस निकाला - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, May 4, 2025

पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर किन्नर समाज ने पाकिस्तान का अर्थी जुलूस निकाला


Update [4/5, 17:50] Anurag Dixit:pratham todat

 प्रथम टुडे जबलपुर :--  आज सदर में सैकड़ो की संख्या में किन्नर समाज के द्वारा पाकिस्तान का अर्थी जुलूस निकाला गया । आज पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर किन्नर समाज का रोष भी सामने आया जिसमें सदर पेंटी नाका में बड़ी संख्या में किन्नर समाज एकत्रित हुए, और उनके द्वारा पाकिस्तान का अर्थी जुलूस निकाला गया ।    अर्थीजुलूस सदर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुन: पेटी नाका पहुंचा और वहां पर अर्थी को आग लगाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत माता की जय के नारों के साथ पहलगाम में हुई आतंकी घटना का विरोध करते हुए, किन्नर समाज एवं उपस्थित लोगों द्वारा पाकिस्तान से बदला लेने की बात कही गई । इस दौरान किन्नर समाज के साथ हिंदू सेवा समिति के सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे


No comments:

Post a Comment