AIMI चीफ :असदुद्दीन ओवैसी ने कहा मोदी जी के साथ हैं इस बेशर्म PAK को सबक सिखाओ - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, May 5, 2025

AIMI चीफ :असदुद्दीन ओवैसी ने कहा मोदी जी के साथ हैं इस बेशर्म PAK को सबक सिखाओ


Update [5/5, 08:10] Anurag Dixit: partham todat

 प्रथम टुडे जबलपुर  :-- 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है. विपक्षी दल भी पड़ोसी देश पर एक्शन की मांग कर रहे हैं. मामले पर एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री एक फेल देश के खिलाफ कार्रवाई जरूरत करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से हिंदू-मुसलमान न करने की भी अपील की.

 हिमांशी से सबक ले हिंदू- मुस्लिम ना कहे 

उन्होंने कहा, "करनाल के रहने वाले विनय भी इस हमले में मारे गए थे. उनकी पत्नी हिमांशी कहती हैं कि हमें इस मामले में हिंदू मुसलमान नहीं करना चाहिए. देश को उनसे सीखना चाहिए और इस मसले पर हिंदू मुसलमान नहीं करना चाहिए."

उन्होंने आगे कहा, “पहलगाम हमले में मारे गए सभी लोगों की मौत का बदला हमें पाकिस्तान से लेना है. पाकिस्तान हमेशा से लिए भारत में आकर हमारे देश के बेटे बेटियों को मारता है, सेना पर हमला करता है. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री एक फेल देश पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी करवाई करेंगे कि उसको सबक मिलेगा.”

 बेशर्म पाकिस्तान को कब तक देंगे सबूत

ओवैसी ने कहा, "पाकिस्तान हमसे पूछ रहा है कि हमें सबूत दो तो मैं उन बेशर्मों से कहना चाहता हूं कि तुमको पहले भी हमने सबूत दिए हैं लेकिन तुमने कब माना है कि यह तुम्हारे आतंकी हैं. पाकिस्तान कभी नहीं मानेगा कि यह हमला उनके आतंकियों ने किया है. अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय है."

 पाकिस्तान समझना कहां है अब सबक सिखाने का वक्त है

AIMIM चीफ ने कहा, "पाकिस्तान को अब समझाने का वक्त खत्म हो गया है. अब पाकिस्तान को जवाब देने का समय है. हर 6 महीने में पाकिस्तान की तरफ से देश पर हमला होता है. हम देश के साथ हैं. सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ जो भी कारवाई की है AIMIM पार्टी सरकार के साथ है. यह देश का मसला है सियासत का मसला नहीं है. इस पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. पहलगाम हमले में मारे गए सभी 26 लोगों को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए."

 वक्फ काला कानून है इसे वापस लेना होगा : ओवैस

वक़्फ़ कानून पर कहा, “मोदी को यह काले कानून वापिस लेने होंगे यह मुसलमानों की जमीनों पर हमला है. जब मंदिर के बोर्ड में कोई मुस्लिम नहीं हो सकता तो मुस्लिम वक्फ बोर्ड में कोई गैर मुस्लिम कैसे होना चाहिए. मुसलमानों से नफरत की बुनियाद पर यह काला कानून बनाया गया है ताकि मुसलमानों की जमीनों को छीना जा सके

 

No comments:

Post a Comment