होटल के कमरे में आईपीएल सट्टा खिलाते तीन लोगों को किया गिरफ्तार - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, May 4, 2025

होटल के कमरे में आईपीएल सट्टा खिलाते तीन लोगों को किया गिरफ्तार

 


Update [4/5, 15:37] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :-- गोहलपुर  थाना अंतर्गत एक होटल के कमरे में तीन लोगों को आईपीएल का सट्टा खिलाते क्राइम ब्रांच एवं गोहलपुर थाने की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।

 आईपीएल क्रिकेट जैसे ही चालू हुआ था वैसे ही पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने ऐसे लोग जो आईपीएल क्रिकेट में लिक के द्वारा सट्टा खिलाने का काम करते हैं, इनके ऊपर कार्यवाही करने के आदेश दिए थे ।  

 जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच सोनाली दुबे द्वारा क्राइम ब्रांच की टीम को भी निर्देशित किया गया था कि वह शहर में ऐसे लोगों के ऊपर सख्त कार्यवाही करें जो आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते है । 

 इसी परिपालन में शैलेश मिश्रा निरीक्षक क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा  लगातार जब से आईपीएल क्रिकेट शुरू हुआ है तब से ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है । जिसमें कई ऐसे आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो पुलिस को चकमा देने के लिए कार मैं घुम घुम कर  पुलिस की आंखों में चकमा देकर आईपीएल का सट्टा खिला रहे थे । लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा अपने मुखबिर में तंत्र को मजबूत करते हुए, ऐसे भी सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है ।

 इसी कड़ी में कल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोहलपुर थाना अंतर्गत राधा होटल में कुछ व्यक्ति आईपीएल सट्टा की लिंक के द्वारा  चेन्नई सुपर किंग एवं रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के ऊपर हार जीत के दांव के साथ लिंक के द्वारा सट्टा खिला रहे हैं । सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच एवं गोहलपुर की पुलिस टीम द्वारा जब होटल के कमरों की तलाशी ली गई तो कमरा नंबर 109 में तीन व्यक्ति चेन्नई बेंगलुरु पर सट्टा खिलाने गिरफ्तार किए गए । पकड़े गए लोगों में सोनू काहर जो की नरसिंहपुर का रहने वाला है इसके अलावा सागर जैन पंजाब बैंक कॉलोनी दमोह नाका, आकाश गुप्ता छोटे फवारा का रहने वाला है पुलिस ने उनके पास से नगद 19305 रुपए सहित मोबाइल फोन एवं चार्ज एक पावर बैंक एक टीवी रिमोट सेटअप बॉक्स जप्त किया है ।

 इन सटोरियों को पकड़ने में इन पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की उल्लेखनीय भूमिका रही : थाना प्रभारी गोहलपुर प्रतीक्षा मार्को   एस आई.चंद्रकांत झा ऐएस आई. धनंजय सिंह ,प्रधानआर .वीरेंद्र सिंह अटल ,सत्य सेन, मन्नू सिंह ,आर. त्रिलोक पारधी राजेश मातरे, विनय सिंह

No comments:

Post a Comment