Update [4/5, 12:07] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- डिंडोरी में एक चौंकाने वाला चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है । इस चोरी की खासियत है की घर की बड़ी बहू ही चोरी की मास्टरमाइंड निकली, इस बड़ी बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने घर में चोरी की ओर चोरी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज हो गई ।
शादी में गया था परिवार
डिंडोरी कोतवाली थाना क्षेत्र साकेत नगर में रहने वाले रिटायर्ड सैन्य अधिकारी 14 अप्रैल को विदिशा शादी में गए हुए थे ।जब वे लौट कर आए तो घर में समान अस्त व्यस्त हालत में और ताला टूटा पड़ा था । इसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने में पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें 16 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर शहर 1 लख रुपए नगद घर से गायब था ।
घर के लोगों से पूछताछ में प्रिया पर हुआ शक
घर के सभी लोगों से बारीकी से पुलिस ने पूछताछ की तो प्रिया तिवारी के ऊपर पुलिस के प्रश्न पर गोलमोल जवाब देने पर प्रिया संदिग्ध लगी ।
तकनीकी डिटेल से खुल गई पोल
इसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल एवं अन्य तकनीकी डिटेल से जब जांच की तो प्रिया ही इस चोरी की मास्टरमाइंड निकली । जिसने कबूल किया कि उसने अपने प्रेमी आसिफ खान जो की विक्रमपुर का रहने वाला है, के माध्यम से इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है ।
जबलपुर और विक्रमपुर से चोरी का माल किया जप्त
पुलिस की पूछताछ करने के बाद पुलिस ने विक्रमपुर से आसिफ को गिरफ्तार करते हुए, उसकी निशान देही पर जबलपुर और विक्रमपुर से 16 लख रुपए के सोने चांदी के जेवर पूरे बरामद कर लिए हैं । वहीं पुलिस द्वारा आसिफ एवं प्रिया तिवारी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया ।
No comments:
Post a Comment