Update [9/4, 16:24] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर:-- बेचने वाली माफियाओं से छुटकारा दिलाने के लिए पुस्तक मेले का आयोजन किया गया, वहीं उन्होंने NVRT की किताबों को सभी स्कूलों में अध्यापन के लिए अनिवार्य कर दिया है । उन्होंने बताया कि असली किताब में वाटर मार्क लगे हुए हैं पेज में इसके साथ ही असली किताब से नकली किताब छोटी है अंतर है और कलर में भी अंतर है
पुस्तक मेले की आयोजन को लेकर लोगों ने कलेक्टर का जाते हैं आभार
पुस्तक मेले के लिए जबलपुर के अजय रावत, श्यामबिहारी चौदहा, गोपाल हुँका, सिद्धांत जैन गोलू, आपुष पहारिया ने कलेक्टर दीपक सक्सेना का आभार भी जताया था और उनकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे थे । पुस्तक मेले के आयोजन को लेकर एक संगठन के द्वारा यह कहा गया कि वहां पर कलेक्टर दीपक सक्सेना के द्वारा जो आदेश दिया गया है कि सिर्फ NCRT की किताब से ही सभी स्कूलों में अध्यापन कार्य कराया जाएगा और जो इसका पालन नहीं करेगा उसके ऊपर सत्य कार्रवाई की जाएगी
नकली NCRT की किताबें बिक रही हैं मेले में
उसके पहले भी एक संगठन के द्वारा या आरोप लगाया गया था कि पुस्तक माफियाओं मेले में नकली NCRT की किताबें बेची जा रही है I आज भी कुछ लोग NCRT की नकली और असली किताब लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ।
जिन्होंने कलेक्ट्रेट को शिकायत करते हुए कहा कि आपके द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर पुस्तक माफिया पानी फेर रहा है और नकली किताबें पुस्तक मेले में बेची जा रही हैं I
लोगों के द्वारा दही किताबों को कलेक्टर ने स्वयं लिया और बोला है कि इसकी जांच की जाएगी अगर ऐसा हो रहा है तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी
[
No comments:
Post a Comment