बुढी खेरमाई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर हिंदू संगठनों का फूटा गुस्सा - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, April 9, 2025

बुढी खेरमाई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर हिंदू संगठनों का फूटा गुस्सा



Update [9/4, 19:49] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर  :-- लगातार सोशल मीडिया में हिंदू देवी देवताओं के ऊपर अमर्यादित टिप्पणियां सोशल मीडिया में देखने में आ रही है जिसमें पुलिस नजर रखकर कार्य भी कर रही है और ऐसे लोगों के ऊपर कार्यवाही भी की जा रही है । 

 आज बूढी खेरमाई पर सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी को लेकर हिंदू संगठन नाराज 

 अभी, राम पर एक स्कूल संचालक के द्वारा की गई  अमर्यादित टिप्पणी को लेकर विवाद चल ही रहा था कि आज सराफा चौक में करीब सैकड़ो की संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए एक विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा अमर्यादित कर दी गई थी । जिसको लेकर हिंदू संगठन के लोगों द्वारा आज सराफा चौक पर इकट्ठे होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया । हिंदू संगठन के साधु संतों ने भी इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है । वही हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि अगर ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो वे सड़क पर आकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे । 

 पुलिस ने कल कुछ लोगों को हिरासत में लिया है 

 वहीं गोहलपुर थाना नगर पुलिस अधीक्षक सुनील नेम ने कहा कि कल जैसे ही पुलिस को यह संज्ञान में आया था कि किसी व्यक्ति द्वारा हिंदू देवी देवताओ के ऊपर अमर्यादित टिप्पणी सोशल मीडिया में की गई थी जिसको लेकर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है । ऐसे लोगों के ऊपर नए कानून के अनुसार विधि संवत कार्रवाई की जाएगी

 नारायणी सेवा ने की मांग नहीं उठना चाहिए जवारे

 वहीं नारायणी सेना प्रमुख सीताराम सेन ने कहा है कि ऐसे लोगों पर जब तक कार्यवाही नहीं हो जाती कल निकलने वाले  खेरमाई के जवारे बूढी स्थगित कर देना चाहिए और जब तक ऐसे लोगों पर कार्रवाई न हो जवारे विसर्जन नहीं होना चाहिए,

[

No comments:

Post a Comment