Update [9/4, 21:55] Anurag Dixit pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- आज जबलपुर में तीन पट्टी चौराहे पर एक अच्छा नजारा देखने मिला जहां डीसीपी ट्रैफिक संतोष शुक्ला मालवीय चौक ने आपे ही चलाने वालों को सुधारने के लिए एक नई सजा दे दी ।
लगातार तीन पत्ती चौराहे में आपे वाले बीच सड़क पर खड़ा करके सवारी बैठालते है, जिससे यहां जाम की स्थिति और अन्य वाहन चालकों को परेशानी होती थी । लेकिन आज संतोष शुक्ला दी गई एक अलग तरह की सजा से व्यवस्थित तरिके से आपे चालक अपनी सवारी को भरकर आगे बढ़ रहे थे ।
आईए जानते हैं क्या दी थी डीसीपी ट्रैफिक में सजा
उन्होंने जैसे ही भी सड़क पर आपे वालों को पकड़ा तो उनके सामने एक शर्त रख दी या तो जुर्माना भरो या दो घंटे खड़े रहकर ट्रैफिक व्यवस्था संभालो । आपे(ato) चालकों ने जुर्माना भरने की बजाय यह सजा मानी और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में जुट गए । आपे चालको को एक ट्रैफिक मित्र की जैकेट पहन कर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने को कहा गया इसके बाद जहां पर यह लोग ऑटो बीच में खड़ा करके सवारी भर रहे थे, वहीं से ही दूसरे ऑटो वालों को भागते नजर आए । सबसे बड़ी चीज रहती की जैसे ही कोई आपे वाला आकर बीच में सवारी भरता तो यह दोनों कहते भाई हम लोग तो सजा भोग रहे हैं तेरे को भोगना है तो खड़ा रहे और नहीं तो आगे बढ़ाओ और किनारे खड़ा करके सवारी भरो । वही इस सजा को जिसने भी देखा उसने भी डीएसपी साहब के इस कार्य को सराहा और सजा भोग रहे आपे चालक भी इस सजा से खुश नजर आए और उन्होंने यह तक कहा कि अगर हो सका तो वह यह गलती करेंगे नहीं और रोज इस तरीके से ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में अपना योगदान देंगे ।
No comments:
Post a Comment