Update [9/4, 11:33] Anurag Dixit: pratham today
प्प्थम टुडे जबलपुर :-- जबलपुर नर्मदा खंड के सिद्ध संत दादा ठन ठन पाल महाराज जी का चैत्र शुक्ल एकादशी निर्वाण दिवस आनंद महोत्सव एवं नर्मदा पूजन जमुना प्रसाद अग्रवाल एडवोकेट चौक गोल बाजार के पास मनाया गय,
सीताराम संकीर्तन के साथ महाआरती अखंड ज्योत प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ
हरे कृष्णा आश्रम के संस्थापक स्वामी रामचंद्र दास जी ने बताया दादा ठन ठन पाल जी दूसरों का दुख स्वयले लेते थे उनके मुखर बिंदु से जो शब्द भी निकलता था वह स्वयं सिद्ध निकलता था आज भी जबलपुर में उनके सैकड़ो ऐसे उदाहरण है लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण हुई दादाजी का सीताराम संकीर्तन की गांव-गांव में अलख जगाने में विशेष योगदान था
इस अवसर पर नर्मदा महा आरती के संस्थापक डॉ सुधीर अग्रवाल सुषमाशंकर पटेल दुर्गा कूर्मि बंटी पटेल करण पटेल श्याम मनोहर पटेल भेड़ाघाट संकीर्तन मंडल के सदस्य उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment