Update [9/4, 08:43] Anurag Dixit:pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया कॉलेज से एक ऐसी घटना सामने आई है जो गुरु की पदवी को कलंकित कर रही है। इस कॉलेज का प्रोफेसर कॉलेज की छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजकर परेशान कर रहा है।
जानें पूरा मामला
जबलपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया कॉलेज से ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कॉलेज का प्रोफेसर ही कॉलेज की छात्राओं के साथ मैसेज भेज कर अश्लीलता कर रहा है। जानकारी के अनुसार बीते कुछ महीनो में ही छह छात्राओं के साथ इस प्रोफेसर ने इस तरह की अश्लील हरकत की है। इसके बाद एक छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए इस प्रोफेसर के खिलाफ कॉलेज प्रबंधन और पुलिस को शिकायत दी है।
इस मामले में पीड़ित छात्रा ने बताया कि बीते दिनों कॉलेज का एक असाइनमेंट पूरा करने के लिए उसने प्रोफेसर से कुछ क्वेश्चन लेने की मदद ली थी। इसके बाद उसने अपना असाइनमेंट तैयार कर कॉलेज में जमा कर दिया था, लेकिन इसके बाद इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर अब्दुल करीम ने छात्र को अश्लील मैसेज भेजना शुरु कर दिया। मैसेज में बेहद अश्लील मांग पढ़कर पहले तो छात्रा चौंक गई, लेकिन उसके बाद उसने प्रोफेसर को मैसेज पर ही पुलिस और कॉलेज प्रबंधन को इसकी शिकायत करने की बात कही। इसके बाद छात्रा के साथ एबीवीपी छात्र संगठन के कार्यकर्ता भी कॉलेज के बाहर पहुंचे और उन्होंने वहां पर प्रदर्शन भी किया। इसके बाद कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया और पुलिस में भी इस मामले की शिकायत वर्षीय अब्दुल करीम ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया कॉलेज में इकोनॉमिक्स विषय का प्रोफेसर है। जिससे छात्रा ने एक कॉलेज के प्राध्यापक की तरह ही अपना असाइनमेंट पूरा करने के लिए कुछ प्रश्न मांगने की मदद ली थी लेकिन इस बदनियत प्रोफेसर ने इसके बाद छात्रा का फायदा उठाने की कोशिश की और उसे अश्लील मैसेज भेजें। छात्र संगठन कार्यकर्ताओं ने बताया कि बीते दिनों में लगभग छह ऐसे मामले आ चुके हैं जिसमें इस प्रोफेसर ने छात्राओं के साथ इसी तरह की अश्लील हरकत की है।
प्रोफेसर अपने 6 छात्राओं के साथ कर चुका है ऐसी हरकत: ABVP
एबीवीपी की प्रांत छात्रा प्रमुख आंचल मिश्रा ने बताया कि जब बीते कुछ दिनों में ही यह प्रोफेसर छह छात्राओं के साथ इस तरह की हरकत कर चुका है I इसके पहले भी इसने ना जाने कितनी छात्राओं को प्रताड़ित किया होगा, इसके साथ ही आरोपी प्रोफेसर की पूरी जांच करने की मांग की गई है।
पुलिस ने FIR की दर्ज,
जांच शुरु खमरिया थाना प्रभारी सरोजिनी चौकसे ने बताया कि छात्रा के द्वारा पुलिस में इस मामले की शिकायत दी गई है और पुलिस ने पीड़ित छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में शिकायत लेकर FIR दर्ज कर ली है, अब पुलिस इस मामले की जांच कर ही आरोपी प्रोफेसर को
मुख्य बिंदुओं से समझें पूरा मामला
जबलपुर के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया कॉलेज के प्रोफेसर अब्दुल करीम पर छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है।
इस मामले में प्रोफेसर पर छह छात्राओं को मैसेज भेजने के आरोप है।
एक छात्रा ने इस मामले की शिकायत कॉलेज प्रबंधन और पुलिस से की, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई।
छात्र संगठन ने भी इस मामले में विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है और आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।
No comments:
Post a Comment