Update [16/4, 13:33] Anurag Dixit: pratham
प्रथम टुडे जबलपुर :-- कल मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं मढ़ोताल थाने के द्वारा जुऐ फड़ पर छापा मारा । प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच के शैलेश मिश्रा मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी, की ग्राम पौड़ी में स्थित एक खाली पड़े मकान में कुछ लोग ताश के पत्तों पर पैसे का दांव लग रहे हैं । पुलिस ने बताए हुए स्थान पर जब हीराबंदी करके दबिश दी तो 7 जुआड़ी को रंगे हाथों ताश के पत्तों के साथ, गिरफ्तार किया है ।जिन्होने अपना नाम क्रमशः 1.शुभम असाटी उम्र 30 साल निवासी चाँदनी चौक इन्द्राना थाना मझौली, 2. नरेन्द्र कुमार गुप्ता उम्र 40 साल निवासी म ग्राम चनगंवा थाना मझौली, 3.सतीश जैन उम्र 40 साल निवासी साउथ मिलौनीगंज थाना गोहलपुर, 4.मनोज महेरे उम्र 51 साल निवासी ग्राम पौढी थाना माढोताल, 5. रूपेश सोनी उम्र 38 साल निवासी सुनरहाई चौक सराफा बाजार थाना कोतवाली 6. सतेन्द्र कुमार रजक उम्र 44 साल निवासी बसुंधरा स्कूल के पास केवलारी हाल- प्रेमनगर बाईट पर्ल होटल के पास थाना गढा, 7.राजकुमार असाटी उम्र 55 साल निवासी वासु डेयरी के पास एस बी आई कालोनी थाना विजयनगर बताते हुये भागने वाले जुआडी का नाम बृजेन्द्र कोरी उर्फ डेम निवासी करेली नरसिंहपुर बताये । जुआडियों के पास एवं फड़ से कुल नगद 1 लाख 70 हजार 500 रूपये एवं 52 तास के तथा टोयोटा इनोवा क्रमांक एमपी 49 जेड 6723 एवं हुंडई कंपनी की आई 20 कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 6230 जप्त करते हुये शुभम असाटी, नरेन्द्र कुमार, सतीश जैन, मनोज महेरे, रूपेश सोनी, सतेन्द्र जैन, राजकुमार असाटी, तथा फरार आरोपी बृजेन्द्र कोरी उर्फ डेम निवासी करेली नरसिंहपुर के विरूद्ध थाना माढोताल में धारा 3/4, 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी। जिन्होने अपना नाम क्रमशः 1.शुभम असाटी उम्र 30 साल निवासी चाँदनी चौक इन्द्राना थाना मझौली, 2. नरेन्द्र कुमार गुप्ता उम्र 40 साल निवासी म ग्राम चनगंवा थाना मझौली, 3.सतीश जैन उम्र 40 साल निवासी साउथ मिलौनीगंज थाना गोहलपुर, 4.मनोज महेरे उम्र 51 साल निवासी ग्राम पौढी थाना माढोताल, 5. रूपेश सोनी उम्र 38 साल निवासी सुनरहाई चौक सराफा बाजार थाना कोतवाली 6. सतेन्द्र कुमार रजक उम्र 44 साल निवासी बसुंधरा स्कूल के पास केवलारी हाल- प्रेमनगर बाईट पर्ल होटल के पास थाना गढा, 7.राजकुमार असाटी उम्र 55 साल निवासी वासु डेयरी के पास एस बी आई कालोनी थाना विजयनगर बताते हुये भागने वाले जुआडी का नाम बृजेन्द्र कोरी उर्फ डेम निवासी करेली नरसिंहपुर बताये । जुआडियों के पास एवं फड़ से कुल नगद 1 लाख 70 हजार 500 रूपये एवं 52 तास के तथा टोयोटा इनोवा क्रमांक एमपी 49 जेड 6723 एवं हुंडई कंपनी की आई 20 कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 6230 जप्त करते हुये शुभम असाटी, नरेन्द्र कुमार, सतीश जैन, मनोज महेरे, रूपेश सोनी, सतेन्द्र जैन, राजकुमार असाटी, तथा फरार आरोपी बृजेन्द्र कोरी उर्फ डेम निवासी करेली नरसिंहपुर के विरूद्ध थाना माढोताल में धारा 3/4, 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
[
No comments:
Post a Comment