Update [16/4, 09:13] Anurag Dixit pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :- जैन समाज को लेकर दो भाजपा नेताओं के बीच की गई बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है । जिसको लेकर जैन समाज में आक्रोश फैला हुआ है ।
रात करीब 11:30 बजे घेरा कोतवाली थाना
कल ऑडियो जैसे ही वायरल हुआ वैसे ही जैन समाज के सैकड़ो लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया । जिसमें सैकड़ो की संख्या में पहुंचे जैन समाज के लोगों का कहना था कि दोनों भाजपा नेता जिसमें जागृति शुक्ला का नाम एवं शैलेंद्र सिंह राजपूत का नाम लिया जा रहा है इनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की जाए ।
करीब 3 घंटे चला धरना प्रदर्शन
कोतवाली थाने में या धरना प्रदर्शन रात करीब 11:00 बजे शुरू हुआ जो 2:00 बजे तक चलता रहा । सभी जैन समाज के लोगों के द्वारा कोतवाली थाने के बाहर चले इस धरना प्रदर्शन में दोनों नेताओं के खिलाफ तुरंत गिरफ्तारी को लेकर भी विवाद की स्थिति बनी, जिसमें पुलिस अधिकारियों का कहना था कि मामला दर्ज हो चुका है जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा । वही जैन समाज के लोगों का कहना था कि अभी और तुरंत दोनों को गिरफ्तार किया जाए, जिसको लेकर पुलिस अधिकारी और जैन समाज के कुछ युवाओं में तीखी बहस भी हुई ।
दोनों नेताओं की जलाई फोटो
इस दौरान जैन युवा संस्था के द्वारा जागृति शुक्ला और शैलेंद्र राजपूत की फोटो भी जलाई गई ।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस ने जागृति शुक्ला एवं शैलेंद्र सिंह राजपूत के खिलाफ 299 बीएन एस के तहत मामला दर्ज कर लिया है । जिसको लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलांदगी क्या कहना था कि मामला दर्ज हो गया है और दोनों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
आज भी हो सकता है प्रदर्शन
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज भी जैन समाज के युवा कोतवाली के सामने या कमानिया गेट पर प्रदर्शन करेंगे और भाजपा से निष्कासित की मांग करेंगे ।
जागृति शुक्ला और शैलेंद्र राजपूत कौन है ?
जैन समाज ने बताया कि जागृति शुक्ला पांडे चौक दिक्षितपुरा निवासी हैं तो वहीं शैलेंद्र सिंह राजपूत शिवनगर दमोह नाका में कहीं निवास करते हैं ।
यहां शैलेंद्र राजपूत ने भी विजयनगर थाने में दर्ज कराई शिकायत
वहीवही यह भी पता चला है कि शैलेंद्र सिंह राजपूत जो विधायक प्रतिनिधि हैं उन्होंने भी विजयनगर थाने में एक लिखित आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यह आवाज उनकी नहीं है उनकी फेक आईडी बनाकर, यह ऑडियो वायरल की गई है ।
No comments:
Post a Comment