जैन समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी को थाने का घेराव - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, April 16, 2025

जैन समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी को थाने का घेराव



 [16/4, 00:24] Anurag Dixit: 

 प्रथम टुडे जबलपुर  :- प्राप्त जानकारी के अनुसार जैन समाज के सैकड़ो लोगों ने आज कोतवाली थाने का घेराव कर दिया । जैन समाज का कहना था कि भाजपा की एक नेता जागृति शुक्ला एवं शैलेंद्र सिंह के द्वारा जैन समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई है जिसको लेकर जैन समाज के लोगों का कहना था कि उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करी जाए और उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए । 

 मौके पर भारी  पुलिस बल 

 इस घेराव को देखते हुए कोतवाली थाने में गोहलपुर थाना, लार्डगंज थाना विजय नगर थाना का मौके पर मौजूद  है ।

 जैन समाज के लोगों ने की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से बात 

 जैन समाज के कुछ लोगों द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कालादगी से बातचीत की गई  दोनो भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है । पुलिस द्वारा कहा गया है कि उनकी रिपोर्ट दर्ज करके और जो भी वैधानिक कार्रवाई है वह की जाएगी ।


No comments:

Post a Comment