Update [16/4, 16:54] Anurag Dixit pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :- आज पूरे देश में कांग्रेस के द्वारा देश में आरोप पत्र दाखिल किया है उसको लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहे हैं, जिसमें कांग्रेस के द्वारा राहुल गांधी एवं सोनिया गांधी के खिलाफ इ डी द्वारा आरोप पत्र दाखिल किया है इसके खिलाफ यह प्रदर्शन है
दो ग्रुपों में आए कांग्रेसी चर्चा का विषय रहे
आज इस प्रदर्शन को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा द्वारा 2:00 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करते हुए ज्ञापन देना प्रस्तावित था । लेकिन इसी बीच आलोक मिश्रा एवं चिंटू चौकसे कुछ मिनट पहले ही कलेक्ट कार्यालय के अंदर जाकर अपने समर्थकों के साथ जमीन पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे । जिसके बाद ओमती थाना प्रभारी अपने पूरे स्टाफ के साथ आलोक मिश्रा और चिंटू चौकसे को समझते नजर आए की जहां पर धरना प्रदर्शन करना मना है ।
वही आलोक मिश्रा और चिंटू चौकसे की तीखी बहस थाना प्रभारी से होती नजर आई, जब आलोक मिश्रा और चिंटू चौकसे अपने समर्थकों के साथ वहां से उठने को राजी नही हुए, तो फिर अंततः उनको समर्थकों के साथ पुलिस में कलेक्ट्रेट गेट के बाहरृ लाकर गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तारी के पहले आलोक मिश्रा चिंटू चौकसे ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाए की इनके द्वारा विपक्ष को ई डी से डराया धमकाया जा रहा है ।
यहां सौरभ शर्मा की टीम पहुंची ज्ञापन ज्ञापन देने और घेराव करने
दूसरी ओर नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा जब आलोक मिश्रा और चिंटू चौकसे को गिरफ्तार करके ले जाया जा रहा था तो सौरभ नाती शर्मा की टीम केवल खड़े होकर तमाशा देख रही थी । वहीं दूसरी ओर फिर सौरभ शर्मा की टीम द्वारा कलेक्ट गेट पर आकर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आरोप लगाया की र ई डी मोदी सरकार के इशारों पर विपक्ष को अपना निशाना बनाकर उनके ऊपर कार्यवाही कर रही है. यहां सौरभ नाटी शर्मा के साथ ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, अनुराग गढ़वाल, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पार्षद संतोष दुबे, पार्षद गुड्डू नबी, कमलेश यादव, बलविंदर मान, अंजू बघेल, अतुल बाजपेई, झल्ले लाल जैन आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे
[16/4, 16:54] Anurag Dixit: त
No comments:
Post a Comment