Update [16/4, 18:03] Anurag Dixit :pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- रांझी थाना अंतर्गत गोकलपुर निवासी असलम खान नामक व्यक्ति में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसको दो लोगों ने दर्द निवारक तेल देने के नाम पर 44 हजार रुपए ठग लिए हैं ।
शिकायत मिलते ही रांझी पुलिस ने नया मोहल्ला स्थित ओमती थाना अंतर्गत कैपिटल लॉज से पश्चिम बंगाल में रहने वाले 6 से 7 लोगों को गिरफ्तार करके थाने लाया गया ।
बताया जाता है कैपिटल लॉज में ठहरे इन 6 से 7 व्यक्तियों में से पुलिस में जब असलम खान से समाप्त करवाई तो उसमें से दो लोगों को असलम खान ने पहचान की, पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है बाकी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि उनके द्वारा और कितने लोगों से ठगी की गई है । वही है अभी पता चला है कि यह कैपिटल लॉज एक भाजपा नेता जो अल्पसंख्यक मोर्चा के हैं उनकी बताई जा रही है लेकिन उन्होंने थाने में जाकर लिखित में या बात दी है कि उनके यहां यह लोग धोखा करते थे और उनके बाकायदा आधार कार्ड भी होटल में जमा है । फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर
No comments:
Post a Comment