अधारताल एग्रीकल्चर कॉलेज के खेतों में कचरा जलाने के दौरान भड़की आग दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, April 12, 2025

अधारताल एग्रीकल्चर कॉलेज के खेतों में कचरा जलाने के दौरान भड़की आग दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू



Update [12/4, 14:53] Rohit Nayar: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर  :-- आज शनिवार को लगभग 1:00 खेतों में कचरा जलाने के दौरान आग भड़क गई आग ऐसी भड़की के देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, घटना आधारताल क्षेत्र स्थित एग्रीकल्चर कॉलेज की है, जहां खेतों में कुछ लोगों के द्वारा कचरा जलाया जा जया था इस दौरान आग भड़क गई और विकराल रूप आग ने ले लिया, ट्रैक्टर में पानी आग बुझाने के लिए लाया जा रहा था इस दौरान ट्राली पलट गई जिसमें बैठे कुछ मजदूरों को भी छोटे आई है जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है, इसके बाद तत्काल दमकल विभाग को जानकारी दी गई जहां मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने कड़े प्रयत्न कर आग पर काबू पाया

[12/4, 14:57] Anurag Dixit: H

No comments:

Post a Comment