Update [12/4, 16:16] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- लगातार पुलिस के आईपीएल सट्टे पर की जा रही कार्यवाही इन सट्टा खिलाने वाले नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं । लेकिन पुलिस भी तुम डाल डाल हम पात पात वाली तर्ज पर इन पर नकेल कस रही है ।
कल क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही तीन लोगों को आईपीएल के सट्टे पर हार जीत के दांव पर बुकिंग करते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । जिसमें यह तीनों लोग शहर में कार पर घूम घूम कर सट्टे की बुकिंग कर रहे थे लेकिन पुलिस ने भी अपने मुखबिर तंत्र को इतना मजबूत करके रखा है कि यह लोग भी पुलिस की नजर से बच नहीं पाए और ना भाग पाए चढ़ गए पुलिस के हत्थे ।
क्राइम ब्रांच के निरीक्षक शैलेश मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी कुछ लोग स्विफ्ट कार में पूरे शहर में घूम-घूम कर आईपीएल सट्टे की हार जीत पर सट्टे बुकिंग कर रहे है । शैलेश मिश्रा ने यह भी बताया कि सबसे बड़ी समस्या यह थी कि यह लोग कार घूम घूम कर यह काम कर रहे थे इसलिए इनको पकड़ने के लिए लगातार इनके मोबाइलों की लोकेशन और इन पर नजर रखी जा रही थी । कल जैसे ही सूचना मिली कि गुडविल अपार्टमेंट के पास यह लोग स्विफ्ट कर में बैठकर आईपीएल सट्टे की बुकिंग कर रहे हैं । पुलिस ने भी बिना देरी किए क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक विजेंद्र सिंह आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, राजेश मतारे, विनय सिंह साइबर इंस्पेक्टर अमित पटेल की मदद से जब कार को रोकर उसमें चेक किया गया तो लक्ष्मण तलवानी बिलहरी का रहने वाला, अंशु और इलू ईरानी निवासी नेपियर टाउन, प्रेम रजवानी निवासी ग्वारीघाट को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 मोबाइल फोन एक स्विफ्ट कार, 1870 रुपए नागद जप्त करते हुए आगे की कार्यवाही के लिए थाना लार्डगंज अंतर्गत यादव कॉलोनी पुलिस चौकी को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है ।
[12/4, 16:16] Anurag Dixit: थ
No comments:
Post a Comment