प्रथम टुडे जबलपुर : -- थाना पनागर एवं क्राइम ब्रांच की टीम नें 3 आरोपियों को अवैध रूप से तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है ।
शहर में अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है । जिसमें करीब करीब अभी तक की कार्यवाही में 50 से अधिक मामले पुलिस दो माह के अंदर दर्ज कर चुकी है और करीब 80 से 100 लोगों को गांजा एवं अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्यवाही कर चुकी है ।
इसी कड़ी में कल क्राइम ब्रांच एवं पनागर थाने की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए 738 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है ।
क्राइम ब्रांच निरीक्षक शैलेश मिश्रा एवं थाना प्रभारी पनागर ने बताया कि रात को क्राइम ब्रांच एवं थाने की टीम द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही थी इसी दौरान बघोडा मार्ग पर तीन संदिग्ध युवक स्विफ्ट कार जिसका नंबर एमपी 20 सी एफ 4480 में जाते हुए दिखे जिन्हें पुलिस द्वारा रोकने पर कार को तेजी से भागने लगे, पुलिस ने गिराबंदी करके जब कर को पकड़ा तो उसमें पिट्ठू बैग में कत्थई कलर की पानी के अंदर गांजा रखा हुआ मिला जो 738 ग्राम था । तीनों के नाम पूछने पर सूरज बेन रामपुर गोरखपुर थाना मोहम्मद सज्जाद उर्फ रेहान घंटाघर एवं सुजीत राय निवासी ग्वारीघाट स्टेशन रोड में तीनों को गिरफ्तार करते हुए, धारा 8/20 के तहत कार्यवाही की है
No comments:
Post a Comment