Update [12/4, 11:50] Anurag Dixit:pratham today
कल पेरेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा कलेक्टर दीपक सक्सेना को एक शिकायत पत्र सोंपा गया । जिसमें पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल संचालकों द्वारा पुस्तक माफियाओं की मिली भगत से एक विशेष पब्लिशर्स की किताबों को खरीदने के लिए छात्र और छात्राओं के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है
पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी का यह भी कहना था कि स्कूल संचालकों द्वारा कोर्ट को भी गुमराह किया जा रहा है । इसी के साथ उन्होंने कहा कि सरकारी वकील ने अभी तक कोर्ट में एनसीईआरटी के अध्यापन को लेकर कोर्ट में किसी प्रकार का जवाब भी प्रस्तुत नहीं किया है । जिसका फायदा यह शहर के कुछ निजी स्कूल संचालक उठा रहे हैं, जिनमें सेंट ग्रेबेयर रांझी, स्टेम फील्ड, विजडम वैली, लिटिल किंगडम, माउंट लिटरा, सेंट एलायसेशीस पोलीपाथर, सेंट जेवियर शांति नगर, के द्वारा छात्रों पर दबाव बनाए जा रहा है
पेरेंट्स एसोसिएशन ने कहा है कि अगर शीघ्र ही इन पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो वह एक जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे
No comments:
Post a Comment