एमपी में बड़े पुलिस अधिकारी को हटाया, कई अफसरों का किया ट्रांसफर - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Saturday, April 12, 2025

एमपी में बड़े पुलिस अधिकारी को हटाया, कई अफसरों का किया ट्रांसफर



Update [12/4, 11:13] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे  MP:--  मध्यप्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी लगातार चालू है। शुक्रवार को जहां प्रदेश के एक आईपीएस को पदोन्नत किया गया वहीं कई अफसरों का ट्रांसफर भी किया गया। प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी अखेतो सेमा को प्रमोट कर राज्य का स्पेशल डीजी बनाया गया है। 

प्रदेश के आईपीएस मनीष शंकर शर्मा के पिछले माह असामयिक निधन के बाद स्पेशल डीजी का एक पद रिक्त हो गया था। इसपर पुलिस मुख्यालय ने एडीजी जेल जी अखेतो सेमा को पदोन्नत करने का प्रस्ताव भेजा था। राज्य सरकार ने इसे मंजूर करते हुए शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए। इसके अलावा राज्य शासन ने एक अन्य आदेश जारी कर तीन आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। छिंदवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को हटाया गया है।

 शुक्रवार शाम को हुई गृह विभाग से हुई घोषणा 

प्रदेश के आईपीएस जी अखेतो सेमा को शुक्रवार को खुशखबरी मिली। उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से पदोन्नत कर स्पेशल डीजी बना दिया गया है। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी जी अखेतो सेमा करीब 9 माह तक इस पद पर रह सकते हैं क्योंकि इसके बाद उनका रिटायरमेंट है।

गृह विभाग ने जी अखेतो सेमा की पदोन्नति के आदेश जारी किए। इसके अनुसार सेमा को एडीजी जेल से पदोन्नत कर स्पेशल डीजी जेल बनाकर पदस्थ किया गया है।

 कुछ अन्य आईपीएस के तबादले भी हुए

स अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं। इसके संबंध में अन्य आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार आईपीएस प्रकाश चंद्र परिहार को एआईजी ग्रामीण इंदौर जोन से पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नगरीय पुलिस इंदौर में पदस्थ किया है।

छिंदवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को हटाया

छिंदवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को हटाया गया है। यहां के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह को सेनानी 36वीं वाहिनी भारतीय रिजर्व बल बटालियन विशेष सशस्त्र बल बालाघाट में पदस्थ किया गया है। छिंदवाड़ा में उनके स्थान पर अभी किसी अन्य अधिकारी की पोस्टिंग नहीं की गई है। इधर पुलिस मुख्यालय में राजेंद्र कुमार वर्मा एआईजी प्रशिक्षण विशेष शाखा को पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर बनाकर भेजा गया है।


No comments:

Post a Comment