संस्कारधानी जबलपुरक लोगों के मन में बजरंगबली के प्रति अटूट आस्था और विश्वास की धारा निरंतर बहती है l और प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को जबलपुर के युवा बुजुर्ग सभी वर्गों के लोग हनुमान मंदिर में पहुंचते हैं. आज हनुमान जयंती पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ बड़े महावीर (हनुमान ) मंदिर मैं लगी हुई है
Update [12/4, 10:01] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- जबलपुर बड़े फुहारा के पास स्थित यह बड़े महावीर का मंदिर सभी श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र हैl बता दें इस बड़े महावीर मंदिर का निर्माण पेशवा राजाओं ने लगभग 300 वर्ष पूर्व मुगलों पर विजय के उपरांत करवाया था.इस मंदिर में वीर बजरंगी की मोहिनी प्रतिमा स्थापित हैl जिसमें हनुमान जी गदा ना लेकर कमल का फूल अपने हाथों में लिए रहते हैं. सभी श्रद्धालुओं को इस मंदिर के चारों तरफ पूजा पाठ की प्रत्येक सामग्री आसानी से उपलब्ध हो जाती है । बड़े महावीर मंदिर के पुरोहित आशीष पुजारी जी बताते हैं कि बड़े महावीर मंदिर में हनुमान जी की मोहिनी प्रतिमा को स्थापित करवाया गया था ।
6 पीढ़ियां कर रही है मंदिर की सेवा
जिसमें बजरंगबली के होठों पर लाली, आंखों में काजल लगाया जाता है और हाथों में गदा के स्थान पर कमल का पुष्प धारण किया जाता है. पेशवा राजाओं द्वारा स्थापित इस मंदिर में बजरंगबली की विशेष कृपा है और वह आए सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. तभी तो पूरे हफ्ते इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है.पुजारी जी ने बताया कि वे और उनके पूर्वज पिछले 6 पीढ़ियों से जबलपुर के इस बड़े महावीर मंदिर में सेवा दे रहे हैं साथ ही यहां की साफ-सफाई,श्रृंगार आदि पर पूरा ध्यान दिया जाता है जिससे प्रभु दर्शन के लिए आए लोगों को एक अच्छा और शुद्ध वातावरण मिल सके.
सावन के महीने में भी होता है श्रृंगार
हनुमान जी भी शिव जी के स्वरूप माने जाते हैं तो सावन के महीने में प्रत्येक अमावस्या और पूर्णिमा को रुद्राभिषेक किया जाता है साथ ही प्रत्येक त्यौहार और शुभ अवसर में अलग-अलग प्रकार से श्री बजरंगबली की इस मोहिनी प्रतिमा का श्रृंगार किया जाता है. जिसमें प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी का गुलाल श्रृंगार, तुलसी श्रृंगार, चांदी के वर्क से श्रृंगार, मोर पंख से श्रृंगार किया जाता है.
शहर के अनेक मंदिरों में सुबह से लगा है भक्तों की भीड़
आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जबलपुर शहर के सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ लगी हुई है जिसमें बड़े महावीर छोटे महावीर, हनुमान मंदिर गेट नंबर 3, रामलला मंदिर ग्वारीघाट, संकट मोचन हनुमान मंदिर ग्वारीघाट, पाठ बाबा जीसीएफ स्टेट हनुमान मंदिर, नोदिरा ब्रिज हनुमान मंदिर,
No comments:
Post a Comment