दिल्ली सीलमपुर में युवक की हत्या के बाद तनाव की स्थिति हिंदू संगठन का प्रदर्शन - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, April 18, 2025

दिल्ली सीलमपुर में युवक की हत्या के बाद तनाव की स्थिति हिंदू संगठन का प्रदर्शन




Update [18/4, 11:15] Anurag Dixit: pratham today 

 प्रथम टुडे rastriy :--सीलमपुर थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया है। हमलावर की तलाश में कई टीमें जुटी हैं। पुलिस ने कहा- फिलहाल हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही ह 

घटना के बाद इलाके में तनाव

घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। परिजन और स्थानीय लोग न्याय की मांग करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। भारी पुलिसबल तैनात है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया- हमला मुस्लिम समुदाय के लड़कों ने पुरानी रंजिश में किया।

 घरों के बाहर पलायन के लगे हैं पोस्ट

उधर, J-ब्लॉक में रहने वाले हिंदू परिवारों ने घरों के बाहर हिंदू पलायन के पोस्ट लगाए हैं। 'हिंदू पलायन कर रहा है, योगी जी मदद करो', 'यह मकान बिकाऊ है', 'हिंदू खतरे में है' जैसे पोस्टर लगे हैं। PM मोदी और CM योगी से मदद की गुहार लगाई है।

 बताया मेरे बेटे के ऊपर चार-पांच लोग मेरे सामने हमला कर रहे थ

मां ने कहा- हम मकान बेचकर यहां से जाने की सोच रहे थे। कभी नहीं सोचा था कि बेटा ही चला जाएगा। किसी और की रंजिश मेरे बेटे पर निकाली और उनके बेटे का इससे कोई लेना-देना नहीं था।पिता ने कहा- मैंने अपनी आंखों से 4-5 लड़कों को बेटे पर हमला करते देखा। पहले भी कई हिंदू परिवार इलाके से जा चुके हैं और अब बाकी लोग भी जाने की सोच रहे हैं।


No comments:

Post a Comment