जैन धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने दोनों नेताओं को जारी किया कारण बताओं नोटिस - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Thursday, April 17, 2025

जैन धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने दोनों नेताओं को जारी किया कारण बताओं नोटिस



Update [17/4, 23:26] Anurag Dixit: aditar in chif

 प्रथम टुडे जबलपुर  :--  2 दिन पहले एक महिला भाजपा नेत्री एवं एक भाजपा वरिष्ठ नेता के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने से जैन समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया था । इसके बाद जैन समाज के सैकड़ो लोगों द्वारा कोतवाली थाने का घेराव करते हुए दोनों के ऊपर आपराधिक मामला दर्ज करवाने के लिए कोतवाली थाने में धरना प्रदर्शन भी हुआ था । 

 इसके बाद आज भाजपा नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने दोनों नेताओं की इस ऑडियो को सुनकर इस विषय को गंभीरता से लिया और दोनों नेताओं जिसमें जागृति शुक्ला मंडल अध्यक्ष एवं शैलेंद्र राजपूत भाजपा वरिष्ठ नेता को नोटिस जारी किया है । 

 नोटिस में उन्होंने साफ कहा है कि आपके द्वारा किया गया यह कृत्य घोर नंदनीय है । नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने अपने नोटिस में तीन दिन का टाइम दोनों नेताओं को दिया है, साथ ही उन्होंने इसमें स्पष्ट किया है कि क्यों ना आपको 6 साल के लिए प्राथमिक सदस्यता एवं पद से निष्कासित कर दिया जाए ।


No comments:

Post a Comment