बुर्का पहनकर शादी करने पहुंची हिंदू युवती, युवक दुसरे समुदाय का मच गया बवाल - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Friday, April 18, 2025

बुर्का पहनकर शादी करने पहुंची हिंदू युवती, युवक दुसरे समुदाय का मच गया बवाल



Update [18/4, 11:58] Anurag Dixit pratham today

 प्रथम टुडे rastriya :-- बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में शादी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। बुधवार शाम को कोर्ट में शादी करने आए प्रेमी युगल को भीड़ पकड़ लिया और प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी। दोनों को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। दरअसल हिंदू युवती को बुर्का पहनाकर शादी के लिए लाया गया था। प्रेमी और प्रेमिका अलग अलग समुदाय से थे। हिंदूवादी संगठनों ने प्रेमी युवक पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल युवती को बुर्का पहनाकर लव मैरिज के लिए सीतामढ़ी का युवक बुधवार को कोर्ट पहुंचा। नोटरी वकील ने दोनों का आधार लिया तो वे लड़की का नाम देखकर चौंक गए। युवती का बुर्का उतरवाया गया। इसके बाद कई वकील पहुंच गए। थोड़ी देर बाद एक संगठन के कार्यकर्ता भी आ गए और उसे कचहरी परिसर में पकड़ लिया गया।

 हिंदू संगठन के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आरोपित युवक की पिटाई कर दी। हंगामे की सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से दोनों को बचाकर थाने ले आई। संगठन के लोगों ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए कोर्ट परिसर में काफी बवाल भी किया। संगठन की ओर से युवक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गयी है। हालांकि पुलिस इस मामले में फूंक फूंक कर कदम उठा रही है।

इस मामले में नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। युवती और युवक के परिजनों को थाने पर बुलाया जा रहा है। दोनों के परिजन सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर के लिए निकल चुके हैं। इधर मुजफ्फरपुर कोर्ट के अधिवक्ता सुबोध कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध पाते हुए दोनों को रोक लिया गया। इसके बाद कई वकील और पैरवीकारों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद हंगामा हो गया। नगर थाना पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। कोर्ट में काफी देर तक इस मामले को लेकर गहमा गहमी स्थिति बनी रही।

[

No comments:

Post a Comment