राहुल गांधी की सभा में कांग्रेसियों में आपस में ही चलाएं लात घुंसे - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, April 7, 2025

राहुल गांधी की सभा में कांग्रेसियों में आपस में ही चलाएं लात घुंसे



Update [7/4, 19:40] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे Rastriy : -- पटनाः बिहार में कांग्रेस को मजबूत करने पहुंचे कांग्रेसराहुल गांधी की प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में हुई बैठक के दौरान मारपीट की घटना घट गई। बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तय करना था। लेकिन बैठक के दौरान ही विवाद शुरू हो गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। राहुल गांधी के सामने ही कांग्रेसी नेताओं के बीच मारपीट शुरू हो गई, पार्टी के नेता एक दूसरे पर लात घूंसे बरसा रहे थे। वहीं मारपीट की घटना से नाराज होकर राहुल गांधी बैठक को अधूरा छोड़कर कार्यालय से चले गए। बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह भी मौजूद थे।

[7/4, 19:41] Anurag Dixit: सूत्रों के अनुसार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के एक समर्थक की कुछ अन्य कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि यह हमला पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के समर्थकों ने किया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। सूत्रों के अनुसार, अखिलेश प्रसाद सिंह के एक समर्थक द्वारा पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के साथ की गई कथित बदतमीजी के बाद यह झगड़ा शुरू हुआ। टुन्ना के समर्थक भड़क उठे और बात हाथापाई तक पहुंच गई।

No comments:

Post a Comment