जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दीवारों पर लिख दिया जय श्री राम - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, April 6, 2025

जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दीवारों पर लिख दिया जय श्री राम


Updat [6/4, 17:41] Anurag Dixit :pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर :-  आज युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जाँय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दीवारों पर जय श्री राम की जयकारे लिख दिए गए ।

 जो कांग्रेस के साइको कार्यकर्ताओं ने आज विजयनगर स्थित जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दीवारों पर जय श्री राम के जयकारे लिखे और स्कूल गेट के सामने अखिलेश मेंबन के खिलाफ नारे भी लगाए । 

 युवक कांग्रेस के विजय रजक आज सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे और उन्होंने भगवा कलर से पूरी दीवारों और गेट पर जय श्री राम के नारे लिख दिएI इस दौरान पुलिस के दो सिपाही वहां पहुंचे और पूरा नजारा मुक दर्शक बनकर देखते रहे । वही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूल के अंदर जाकर स्कूल के अंदर की भी दीवारों को लिखने की बात कही जा रही थी लेकिन स्कूल के अंदर मौजूद सुरक्षा गार्ड्स ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से हाथ जोड़कर विनती करी कि ऐसा ना करें क्योंकि वह नौकरी कर रहे हैं । जिस पर युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी उनकी बात मानी और अंदर नहीं गए बाहर ही उन्होंने दीवारों पर जय श्री राम और गेट पर अखिलेश मेंबन  मुर्दाबाद के नारे लिख दिए ।


No comments:

Post a Comment