चाकू मारकर मोबाइल लूटने वाले दो आरोपी पुलिस की गिफ्त में - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, April 6, 2025

चाकू मारकर मोबाइल लूटने वाले दो आरोपी पुलिस की गिफ्त में




 [6/4, 16:17] Anurag Dixit: 

 प्रथम टुडे जबलपुर :-   लॉर्डगंज थाना अंतर्गत एचडीएफसी में काम करने वाले युवक को पेट में चाकू मार कर मोबाइल लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।     

 प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 मार्च को रात करीब 11:00 बजे एचडीएफसी  में काम करने वाले 25 वर्षीय युवक राहुल मेहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी । कि वह रानी ताल से नायक नर्सिंग होम की सड़क पर जा रहा था तभी उसको अपने दोस्त मंगल सिंह का फोन आया तो वह उससे बात करने लगा इस समय दो लड़के एक्टिवा गाड़ी में उसके पास आए और उससे मोबाइल कीमत लगभग 5 हजार का छिनने का प्रयास करने लगे । कभी उसने इनमें से एक लड़के को पकड़ लिया एवं मोबाइल वापस लेने का प्रयास करने लगा तो दूसरे लड़के में चाकू से हमला करके उसके पेट में चोट पहुंचा दी और दोनों एक्टिवा से मदन महल की तरफ भाग गए । पुलिस में राहुल की रिपोर्ट पर 188/ 25 एवं धारा 309 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी । 

 पुलिस द्वारा सीसीटीवी की मदद से आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास किए गए जिसमें उनको सफलता भी मिल गई । पुलिस ने एक्टिवा सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके नाम देवांश श्रीवास्तव उम्र 18 वर्ष भारतीपुर ओमती थाना अंतर्गत रहने वाला है, वही दूसरा युवा के मोहित कोरी कोरी राहुल टाउनशिप बिलहरी का रहने वाला है जिसे छीना हुआ मोबाइल एवं पटना में प्रयुक्त चाकू एवं एक्सेस गाड़ी बरामद कर ली गई है

No comments:

Post a Comment