मोबाइल लूटने की कोशिश में नाकामयाब होने पर कर दिया नुकीली चीज से हमला - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Sunday, April 6, 2025

मोबाइल लूटने की कोशिश में नाकामयाब होने पर कर दिया नुकीली चीज से हमला



Updat [6/4, 15:50] Anurag Dixit: pratham today

प्रथम टुडे जबलपुर  :-+ ओमती थाना अंतर्गत घोड़ा अस्पताल रोड पर आज दिनदहाड़े एक युवक से मोबाइल लूटने की कोशिश की गई लेकिन जब मोबाइल लूटने पर आरोपी कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने नुकीली चीज से युवक के चेहरे पर हमला करके भाग खड़े हुए । 

 सराफा में रहने वाले मिर्जा जुनैद ने बताया कि वह ऑनलाइन मोबाइल बेचने का काम करता है । उसके पास तीन-चार दिन से एक व्यक्ति का कॉल आ रहा था और मोबाइल लेने की बात कर रहा था । जुनैद के अनुसार उसने कॉल करने वाले व्यक्ति को घर आकर मोबाइल ले जाने की बात कही और यह भी बताया कि वह अपनी बहन की शादी में व्यस्त है इसलिए वह टाइम नहीं दे पाएगा । लेकिन आज दोपहर 2:12 मिनट पर फिर से वही व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा मुझे जरूरत है आप जो भी कीमत बता रहे हो उसमें मोबाइल में खरीदने को तैयार हूं I  जुनैद को उसने उड़िया मोहल्ला के पास बुलाया जैसे ही जुनैद पहुंचा वैसे ही वह व्यक्ति जुनैद के पास आया और मोबाइल छिनने की कोशिश करने लगा । जुनैद ने जब मोबाइल नहीं दिया तो उसने नुकीली चीज से उसके गाल पर हमला कर दिया, जुनैद के द्वारा चिल्लाने पर जैसे ही आसपास के लोग उसको पकड़ने के लिए दौड़े तो वह अपनी गाड़ी से भाग खड़ा हुआ । जुनैद की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा जांच कर कार्यवाही की जा रही है

[

No comments:

Post a Comment