Updat [6/4, 20:41] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :- आज पुरे शहर में रामनवमी के अवसर पर राम जानकी मंदिरों के साथ-साथ देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई । शहर के अनेक मंदिरों में प्रभु श्री राम का अभिषेक हुआ एवं कहीं-कहीं सुंदर कांड के साथ-साथ राम धुन श्रद्धालु झूमते नजर आए
शाम 7:00 बजे से शुरू हुई शोभ यात्र
प्रभु श्री राम की शोभा यात्रा शाम 7:00 बजे तीन पट्टी चौराहा नगर निगम से प्रारंभ हुई । सुंदर बैंड की ध्वनि के साथ धमाल पार्टी और ढोल नगाड़ों के साथ प्रभु श्री राम की यह शोभा यात्रा मालवीय चौक, सुपरमार्केट, लॉर्डगंज, बड़ा फवारा, सराफा चौक होते हुए दमोह नाका गोविंदगंज पहुंची ।
शोभा यात्रा में प्रभु श्री राम की मनोरम झांकी के साथ-साथ श्री कृष्ण भगवान की सुंदर झांकियां एवं अन्य झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही ।
इसी के साथ शोभा यात्रा में साधु संत एवं शहर के जनप्रतिनिधियों के अलावा श्रद्धालु गण उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment