Update [6/4, 21:12] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे MP:-- मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से एक जोरदार जनआंदोलन की खबर सामने आई है जहां ग्राम जग्गाखेड़ी की महिलाओं ने रहवासी इलाके में चल रही शराब दुकान को लेकर खुद मोर्चा संभाल लिया। लगातार चेतावनियों और शिकायतों के बावजूद जब शराब दुकान को हटाने की कार्रवाई नहीं हुई तो शुक्रवार शाम महिलाओं का सब्र टूट गया। हाथों में लट्ठ और नाराजगी लेकर वे दुकान पर पहुंचीं और वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी।
दुकान में मौजूद लगभग 150 शराब पी रहे लोगों और स्टाफ को महिलाओं ने मौके से खदेड़ दिया। दुकान में रखी गई अधिकांश शराब नष्ट कर दी गई। यही नहीं 10 से अधिक दो और चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गई और एक बाइक को आग के हवाले कर दिया
शहर में शराबबंदी के चलते आसपास के लोग पहुंच रहे हैं
शहर में शराबबंदी के बाद पास के इलाकों में शराब दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है। जग्गाखेड़ी गांव में भी मेन रोड पर, रहवासी इलाके में शराब दुकान खोल दी गई, जिससे महिलाओं की सुरक्षा और गांव की शांति पर खतरा मंडराने लगा। गांव की महिलाओं और सरपंच ने कई बार आबकारी विभाग को शिकायतें दी थीं, पर कोई सुनवाई नहीं हुई। शुक्रवार को भीड़ और हंगामे ने माहौल को और बिगाड़ दिया और करीब 70 से ज्यादा महिलाओं और ग्रामीणों ने दुकान में जमकर गुस्सा निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
:घटना की सूचना मिलते ही वाय डी नगर थाने के साथ तीन थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। CSP सतनाम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक 15 लोगों पर मामला दर्ज किया गया
No comments:
Post a Comment