Update [6/4, 22:12] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- आज रामनवमी पर सांई बाबा का जन्मोत्सव पर शहर के पूरे सांई मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया । जिसमें सांई भक्ति मंदिरों में बाबा के चरणों में माथा टेकने पहुंचे, सांई मंदिरों में प्रसाद वितरण के साथ-साथ भंडारे के भी आयोजन किए गए ।
शहर का हाल जानने पालकी पर निकले सांई बाबा
शहर के सांई मंदिरों से पालकी में भक्तों के कंधों पर बैठकर सांई बाबा शहर का हाल जानने निकले । इन मंदिरों में आदर्श नगर नर्मदा रोड सांई मंदिर, सिविल लाइन सांई बाबा मंदिर, टेलीग्राफ गेट नंबर 2 सांई मंदिर प्रमुख रूप से शहर के मुख्य मार्गों पर शहर का हाल जाना बाबा ने ।
शाम को तीन पत्ती चौराहे से सांई बाबा की शोभा यात्रा धूमधाम से निकल गई जिसमें शहर के सांई भक्त शामिल हुए, इस शोभायात्रा में सांई भक्त पालकी के आगे आगे सड़क पर झाड़ू लगाकर बाबा के लिए रास्ता साफ कर रही थे । के साथ ही श्री सच्चिदानंद सद्गुरु सांईनाथ महाराज की जय के उद्घोष के साथ पूरा वातावरण सांई मय हो गया था I
No comments:
Post a Comment