अब जबलपुर हवाई सेवा जुड़ेगी सभी शहरों से : राकेश सिंह - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, April 7, 2025

अब जबलपुर हवाई सेवा जुड़ेगी सभी शहरों से : राकेश सिंह



 

  Update[6/4, 23:52] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर  :--    जबलपुर से देश के बड़े शहरों के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू कराने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि सामने आने वाली है। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के आमंत्रण पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के वरिष्ठ अधिकारी 9 अप्रैल को जबलपुर आ रहे हैं। वे यहां एक विशेष परिचर्चा में हिस्सा लेंगे, जिसमें शहर से नई उड़ानों की जरुरत और संभावनाओं पर गंभीरता से चर्चा की जाएगी। मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल औपचारिक चर्चा नहीं है बल्कि जबलपुर के हवाई सेवा को भविष्य में बेहतर सुविधा रखने का प्रयास है।

 जनप्रतिनिधियों के साथ प्रबुद्ध, और उद्योगपति परिचर्चा में होंगे शामिल

इस परिचर्चा में शहर के सांसद, विधायक, सेना अधिकारी, उद्योगपति, आईटी क्षेत्र के प्रतिनिधि, टूरिज्म एक्सपर्ट्स और प्रबुद्ध नागरिक शामिल होंगे। सभी मिलकर एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों के सामने यह रखेंगे कि जबलपुर मध्य भारत का एक उभरता हुआ शहर है, जो शिक्षा, रक्षा, पर्यटन, कृषि और आईटी जैसे क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में यहां से सीधी हवाई सेवाएं न केवल स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिए जरुरी हैं, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास में भी अहम भूमिका निभा सकती हैं। एक पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के जरिए जबलपुर की भौगोलिक महत्ता, व्यावसायिक संभावनाएं और हवाई यातायात की मांग को विस्तार से समझाया जाएगा।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने  दिल्ली में की थी मुलाकात

मंत्री राकेश सिंह ने कुछ महीने पहले दिल्ली में उन्होंने एयर इंडिया एक्सप्रेस के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की थी। उस दौरान उन्होंने जबलपुर को एयर कनेक्टिविटी को बेहतर तरिके से जोड़ने की आवश्यकता  पर बात की थी और उन्हें शहर आमंत्रित किया था। एयरलाइन ने उस प्रस्ताव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी और अब यह बैठक उसी का परिणाम है। अगर एयर इंडिया एक्सप्रेस जबलपुर से अपनी उड़ानें शुरु करती है, तो इससे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई जैसे बड़े शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिल सकती है, जिससे व्यापार, पर्यटन और निवेश के अवसर तेजी से बढ़ेंगे।

No comments:

Post a Comment