इन दोनों बेंगलुरु की घटना के बाद लगातार पत्नियों द्वारा पति की हत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं तो कहीं पत्नी प्रताड़ित पुरुष आत्महत्या कर रहे हैं, पहले बेंगलुरु, औरैया, फिर भोपाल में बेंगलुरु जैसे वीडियो बनाकर आत्महत्या और अब एक और बिजनौर में पत्नी ने पति को उतार दिया मौत के घाट
Update [7/4, 09:07] Anurag Dixit: news / pratham today
प्रथम टुडे UP:-- उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. रेलवे विभाग में तैनात दीपक नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पहले तो इसे हार्ट अटैक बताया गया, लेकिन जब मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराया, तो सच्चाई सामने आ गई. रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दीपक की गला घोंटकर हत्या की गई है, और इस हत्या का शक सीधे उसकी पत्नी शिवानी पर गया.
दरअसल, दीपक मूल रूप से हल्दौर थाना क्षेत्र के मुकरनपुर गांव का रहने वाला था. वह अपनी पत्नी शिवानी के साथ नजीबाबाद की आदर्श नगर कॉलोनी में रह रहा था. अचानक दीपक की मौत की खबर परिजनों को मिली, तो सबके होश उड़ गए. पत्नी शिवानी ने फोन पर बताया कि दीपक की मौत हार्ट अटैक से हुई है. लेकिन जब परिजन पहुंचे और उन्होंने शव की हालत देखी, तो उन्हें शक हुआ.
पत्नी के द्वारा पोस्टमार्टम मना करने से हुआ शक
शिवानी ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, जिससे परिजनों का शक और गहरा गया. उन्होंने पुलिस की मदद से पोस्टमार्टम करवाया, जिसके बाद पता चला कि दीपक की गला घोंटकर हत्या की गई है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पत्नी शिवानी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
गला घोट कर हुई है हत्या और कितने लोग शामिल इसकी जांच: पुलिस
एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि दीपक और शिवानी ने प्रेम विवाह किया था. लेकिन शादी के एक साल बाद ही शिवानी ने अपने पति की हत्या कर दी. अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस हत्या में
No comments:
Post a Comment