नीले ड्रम कांड की खलनायिका के प्रेग्नेंट होने की खबर - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Monday, April 7, 2025

नीले ड्रम कांड की खलनायिका के प्रेग्नेंट होने की खबर






Update [7/4, 10:25] Anurag Dixit: न्यूज़ /pratham today

 प्रथम टुडे UP :--    मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ सौरभ कुमार हत्याकांड देश का अबतक का सबसे क्रूर हत्याकांड बन गया है. मुस्कान और साहिल ने जिस तरह से सौरभ की हत्या की है उससे पुलिस तक सन्न है. इस हत्याकांड के मामले में सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान और साहिल शुक्ला जेल की कालकोठरी में बंद हैं. अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि कातिल मुस्कान की शनिवार को जेल में तबीयत बिगड़ गई. उसे कई उल्टियां हुई हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुस्कान में प्रेग्नेंसी के लक्षण दिखाई दिए है. इस के चलते जेल प्रशासन ने मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टर को पत्र लिखा है.

 और सच्चाई डॉक्टरों की जांच के बाद सामने आएगी

बताया जा रहा है कि प्यारे लाल जिला अस्पताल की स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जेल में आकर मुस्कान का गायनिक टेस्ट करेंगी. इसके बाद ही क्लियर होगा कि मुस्कान प्रेग्नेंट है या नहीं. ऐसे में एक बार फिर कई सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या सौरभ की हत्यारिन मां बनने वाली है. अगर मां बनने भी वाली है तो बच्चा किसका होगा साहिल या सौरभ का? वहीं लोगों का कहना है कि साहिल को अगर पता चला होगा कि उसके प्यार की तबियत बिगड़ी है तो हो सकता है उसे भी चिंता सता रही हो

[7/4, 10:26] Anurag Dixit: च

No comments:

Post a Comment