आज दिल्ली में बैठकों का दौर जारी उधर पाकिस्तान में खलबली - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, April 30, 2025

आज दिल्ली में बैठकों का दौर जारी उधर पाकिस्तान में खलबली



Update [30/4, 11:18] Anurag Dixit: Pratham today

 प्रथम टुडे Rastriy :-- पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार पूरे एक्टिव मूड में दिखाई दे रही है । जिसमें कल मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक की थी, जिसमें  सेना को देश की सुरक्षा को देखते हुए खुली छूट दे दी गई है । वही आज चार प्रमुख बैठक होनी है, जिसमें कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर की बैठक में शामिल है । आज होने वाली पीएम हाउस में इस बैठक को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं । जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ भी महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं । इस बैठक में सदन का विशेष सत्र भी बुलाने पर चर्चा की उम्मीद जताई जा रही है, इसके बाद सीसीई, सीसीपीए, की बैठक होगी जिसमें निश्चित ही कुछ बड़े फैसले लिए जाने की उम्मीद है । सीसीपीए की बैठक में विशेष सत्र बुलाने की उम्मीद है जिसमें राहुल गांधी ने पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने देश की एकजुट दिखाने के लिए यह सत्र बुलाने की बात कही है । 

 वही इस सब के बीच कल जैसे ही तीनों सी प्रमुखों की बैठक खत्म हुई पाकिस्तान में रात को 2:00 बजे रक्षा मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस करके युद्ध की आशंका जाता दी है । जिसको देखते कहा जा सकता है कि पाकिस्तान में भारत की इस सब कार्यवाही को देखते हुए खलबली मची हुई है । जिसमें पाकिस्तान को पूरा डर है कि अब उनका बचना मुश्किल है ।


No comments:

Post a Comment