Update [30/4, 14:01] Anurag Dixit: pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- लगातार क्राइम ब्रांच एवं थाने की कार्यवाही से अवैध फायर आर्म्स के साथ अपराधियों पर कार्यवाहियों की जा रही हैं । पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच सोनाली दुबे के नेतृत्व में लगातार अवैध फायर आर्म्स रखकर घूमने वालों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाइयों की जा रहे हैं ।
इसी तरह की कार्यवाही में कल क्राइम ब्रांच एवं बेलबाग थाना की कार्यवाही में मुखबिर की सूचना पर रात के अंधेरे में विश्वकर्मा मंदिर के पास बढ़ई मोहल्ला मैं रहने वाले आयुष शर्मा को पुलिस ने पकड़ा है । इस युवक के पास से पुलिस ने एक पिस्टल एवं एक कारतूस बरामद किया है । पुलिस के अनुसार आयुष पुराना अपराधी है और यह फिर किसी अपराध को करने की फिराक में था
संपत उपाध्याय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्राइम ब्रांच अदरक पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच निरीक्षक शैलेश मिश्रा के द्वारा उनकी टीम लगातार अवैध फायर आर्म्स के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जिसमें आज दिनांक तक इस टीम के द्वारा 105 के करीब अवैध फायर आम सहित अपराधियों पर शिकंजा कसा गया है
आरोपी को पकड़ने में शैलेश मिश्रा निरीक्षक क्राइम ब्रांच के निर्देशन में की गई इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, अटल, वीरेंद्र सिंह मन्नू सिंह, सत्यसेन आरक्षक त्रिलोक पारधी, राजेश, अमित पटेल थाना बेलबाग के आरक्षक शेर सिंह, कविंद्र, अजीत प्रकाश की सराहनी भूमिका रही
No comments:
Post a Comment