शराब पीकर वाहन चला रही 8 महिलाओं का कटा चालान - Pratham Today, Sach Ki Baat SabKe Saath -->

Breaking

Wednesday, April 30, 2025

शराब पीकर वाहन चला रही 8 महिलाओं का कटा चालान


Po

Update [30/4, 14:28] Anurag Dixit: pratham today

 प्रथम टुडे जबलपुर-=  हरियाणा के गुरुग्राम में ड्रंक एंड ड्राइव के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, पुलिस भी सख्ती दिखाते हुए चालान काट रहे हैं. वहीं, शराब पीकर गाड़ी चलाने में लड़कियां भी पीछे नहीं है. नशे में गाड़ी चला रही सात महिला चालकों के भी चालान काटे गए हैं.

गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, ड्रिंक एंड ड्राइव करने पर ट्रैफिक पुलिस ने इस वर्ष सात महिला चालक सहित 556 वाहन चालकों के चालान किए हैं. पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा और डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन के निर्देशन में एसीपी ट्रैफिक मुख्यालय और हाईवे सत्यपाल यादव की देखरेख में ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की.  पुलिस ने बताया कि 21 से 28 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाकर ड्रिंक एंड ड्राइव वाले वाहन चालकों के नियमानुसार चालान किए ग

अभियान को सफल बनाने के लिए डीसीपी राजेश मोहन द्वारा ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों का गठन करके उनको चिन्हित स्थानों पर विशेष आदेश  देकर तैनात किया गया. अभियान के तहत 21 अप्रैल 2025 से 28 अप्रैल 2025 तक पुलिस टीमों को नाका लगाकर चैकिंग की गई. इस दौरान सात महिला वाहन चालक सहित कुल 556 वाहन चालक ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए मिले, जिनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उनके चालान किए गए.

डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से चलाए गए इस विशेष अभियान का उद्देश्य ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों पर नकेल कसना तथा यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित कराते हुए यातायात का संचालन व्यवस्थित तथा सुरक्षित करना है. गुरुग्राम पुलिस द्वारा समय-समय पर रात के समय विशेष नाके लगाकर वाहनों को चैक किया जाता है और शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक और मालिकों के नियमानुसार चालान किए जाते हैं. गुरुग्राम पुलिस के द्वारा इस प्रकार के चालान अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा.

[30/4, 14:33] Anurag Dixit: G

No comments:

Post a Comment