Update [30/4, 15:37] Anurag Dixit:pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- जबलपुर क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा इन दोनों अवैध काम करने वालों पर जिसमें नशीले पदार्थ, फायर आर्म्स, के अलावा अन्य ऐसे कार्य जिसमें समाज में अराजक माहौल बन सकता है इनके ऊपर कार्रवाई की जा रही है ।
इसी कड़ी में कल हनुमान ताल थाना अंतर्गत एक युवक को मुखबिर की सूचना पर जब पकड़ा गया तो उसके पास से अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन जिनकी संख्या 200 नाग थी जप्त करते हुए कार्यवाही की गई है ।
कल रात को मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी की एक युवा अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन बेचने का काम करता है । पुलिस ने मुखर के बताए हुए स्थान और हुलिये के आधार पर जब युवक को पकड़ कर तलाशी दी तो उसके पास से 200 नाग नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं । युवक सागर का रहने वाला है लेकिन वर्तमान में कमित के पास दुर्गा स्वीट्स के पीछे निवास करता है । यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच की टीम नंबर चार के द्वारा की गई है
No comments:
Post a Comment