Update[10/4, 14:17] Anurag Dixit:pratham today
प्रथम टुडे जबलपुर :-- आज आगा चौक लार्डगंज थाना अंतर्गत में एक लड़का एक जुपिटर गाड़ी सवार को रोकने की कोशिश कर रहा था और जुपिटर वाला पूरी स्पीड से भागने की कोशिश में था । लेकिन जब उसने देखा कि वह बच नहीं पाएगा तो उसने जुपिटर को छोड़कर और दौड़ लगा दी, किसी भी जुपिटर नाले में जा घुसी । उसके बाद लोगों के द्वारा जब पुलिस को खबर की गई और पुलिस ने गाड़ी बाहर निकलवा कर जब उसकी डिक्की खोली तो वहां पर उपस्थित दोनों पुलिस वालों की आंखें फटी रहे गई ।
डिक्की में रखे थे नशीले इंजेक्शन
डिक्की खोलते ही उसमें नशीले इंजेक्शन जो जिनकी मात्रा अधिक थी रखे हुए थे। जिससे यह पता चला है कि जुपिटर गाड़ी जो लड़का चला रहा था वह नशीले इंजेक्शन बेचने का काम करता है
पुलिस के द्वारा इंजेक्शन के तस्कर को पकाने लगाई गई थी, फील्डिंग
यहां सूत्रों के अनुसार जो एक कहानी पता चली वह यह है कि बलदेव बाग में उजापुरवा निवासी एक तस्कर नशिले इंजेक्शन बेचने का काम करता है, उसको पकड़ने के लिए अपने मुखबिर को लगाया गया था । बलदेव बाग में जैसे की मुखबिर नें उसको आते देखा तो उसको पकड़ने के लिए उसके पीछे लगा वहीं पुलिस भी उसको पढ़ने के लिए पीछे थी लेकिन मुखबिर को चकमा देते हुए गाड़ी को नाले नाले में फेंक कर फरार हो गया पुलिस अब उसे तस्कर को पकड़ने का प्रयास कर रही है
No comments:
Post a Comment