Update [10/4, 12:01] Anurag Dixit:pratham today
प्रथम टुडे MP :-- भोपाल पुलिस कर रही है अब एक नया प्रयोग जिसमें गुंडो को उनके अपराध के हिसाब से कैटेगरी में रखा जाएगा और उनकी लिस्ट बनाकर उसको सार्वजनिक किया जाएगा । यह कैटिगरी गुंडो की उनके अपराधों के हिसाब से बनाई जा रही है । पुलिस के अनुसार कुछ ऐसे अपराधी हैं जो गंभीर अपराधों में लिप्त रहत रहते हैं और समाज में रहकर भय का माहौल पैदा करते हैं । इस नई कैटेगरी के हिसाब से पुलिस का मानना है कि इनके ऊपर नजर रखने में आसानी होगी बाकायदा उनकी लिस्ट बनाकर जारी की जाएगी जिससे जनता भी पुलिस की मदद कर सके
60 वर्ष की अधिक की उम्र के गुंडे अब लिस्ट से होंगे बाहर लेकिन नजर रहेगी इन पर
पुलिस ऐसे गुंडो को जो 60 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं इनको निगरानी सूची से बाहर करने का मन बना रही है । लेकिन पुलिस में की क्रियाकलापों पर बाकायदा नजर रखेगी और अगर यह अपराध करते पाए जाते हैं या किसी भी अपराध में उनकी संदीप्तता रहती है तो उनके ऊपर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी इस पूरी जानकारी को खुद पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मैं पुष्टि करते हुए कहा है कि अब गुंडो की उनके अपराधिक विकास को देखते हुए अलग-अलग कैटेगरी बनाई जा रही है
No comments:
Post a Comment